October 13, 2025

MP के 32 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति पुरस्कार, ADG चंचल शेखर को विशिष्ट सेवा पदक

0
independence-day-2024-mp-police-presidential-awards

Last Updated: Aug 15, 2024,

Madhya Pradesh Police Awards: मध्य प्रदेश के 32 पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति द्वारा वीरता, विशिष्ट सेवा, और सराहनीय सेवा पदक के लिए चुना गया है. ये पुरस्कार 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाएंगे. पुरस्कार पाने वालों में एडीजी चंचल शेखर, आईजी अरविंद सक्सेना, और अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. मप्र से वीरता पुरस्कार के लिए 12, विशिष्ट सेवा पदक के लिए 4 और सराहनीय सेवा पदक के लिए 14 अधिकारी और कर्मचारी चयनित हुए हैं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इन अधिकारियों को बधाई दी है और कहा कि यह पुलिस और सरकार के लिए गर्व की बात है.

मध्य प्रदेश के 32 पुलिसकर्मियों को पुरस्कार
मध्य प्रदेश के 32 पुलिस कर्मचारियों और अधिकारियों को राष्ट्रपति से वीरता पुरस्कार (Gallantry Award), विशिष्ट सेवा पदक (Distinguished Service Award) और सराहनीय सेवा पदक (meritorious service award) प्राप्त करने के लिए चुना गया है. उन्हें 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इन पदकों से सम्मानित किया जाएगा. इनमें 12 वीरता पुरस्कार के लिए, 4 विशिष्ट सेवा पदक के लिए और 14 सराहनीय सेवा पदक के लिए चुने गए हैं. साथ ही, दो होमगार्ड कर्मियों को भी अपनी श्रेणी में पुरस्कार के लिए चुना गया है.

बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुरस्कार विजेता पुलिस अधिकारियों को बधाई दी. सीएम यादव ने इस पर गर्व जताते हुए कहा कि राज्य के इतिहास में इन प्रतिष्ठित पुरस्कारों के लिए चुने गए पुलिस कर्मियों की यह अब तक की सबसे अधिक संख्या है.

वीरता पुरस्कार

नाम पद
मो. अयूब खान सब इंस्पेक्टर
आशीष शर्मा सब इंस्पेक्टर
हनुमत टेकाम हेड कांस्टेबल
समीर सौरभ IPS (पुलिस अधीक्षक)
मोती उर रहमान IPS (कमांडेंट)
आशीष शर्मा इंस्पेक्टर
मोहनलाल मरावी सब इंस्पेक्टर
राजेश धुर्वे ASI
नामदेव शर्मा सब इंस्पेक्टर
अरुण मिश्रा ASI
अतुल कुमार शुक्ला ASI
पुनीत गहलोद IPS

विशिष्ट सेवा पदक

नाम पद
चंचल शेखर एडीजी
अरविंद कुमार सक्सेना IG
राजेश हिंगणकर IG
रामधर भारद्वाज एसपी

मेरिटोरियस अवाॅर्ड

नाम पद
संजय कुमार दुबे डीएसपी
पंकज श्रीवास्तव DIG
राजेश सिंह DIG
विनीत कपूर DIG
अंजना तिवारी डिप्टी कमांडेंट
योगेश्वर शर्मा एसपी
महावीर सिंह मुजाल्दे एएसपी
इरमीन शाह एएसपी
सुरेश कुमार बजंघाटे इंस्पेक्टर
मानवेंद्र सिंह कुशवाह डीएसपी
रवि कुमार द्विवेदी डीएसपी
प्रवीण नारायण बघेल डीएसपी
सुरेंद्र सिंह सिकरवार डीएसपी
शैलेंद्र सिंह राजपूत सब इंस्पेक्टर

होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस

नाम पद
मोहनलाल शर्मा सैनिक (वालंटियर)
श्याम सिंह राजपूत सैनिक (वालंटियर)

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *