October 27, 2025

भारत में कोरोना ने फिर डराया! बीते 24 घंटे में आए 10 हजार से अधिक नए कोविड केस

0
Corona Cases, Coronavirus, Covid19, Covid19 in India

LAST UPDATED : 

नई दिल्ली: दिल्ली-महाराष्ट्र जैसे राज्यों में खतरे की घंटी बजा चुके खतरनाक कोरोना वायरस ने एक बार फिर से डरा दिया है. भारत में आज कोरोना वायरस ने लंबी छलांग लगाई है. देश में एक दिन में कोरोना वायरस के 10 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जिससे लोगों की टेंशन बढ़ गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 10,158 नए केस सामने आए हैं, जो बीते दिनों यानी बुधवार की तुलना में यह 30 फीसदी अधिक केस है. पॉजिटिविटी दर में भी उछाल देखी गई है और यह अभी 4.42 फीसदी पर है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,158 नए केस मिलने से देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 44,998, हो गई है. जबकि देश में अब तक कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,42,10,127 पार हो चुकी है. बुधवार को देश में 7,830 नए कोरोना वायरस के मामले दर्ज किए गए थे. आज के कोविड केस आठ महीने में देश में दर्ज सर्वाधिक दैनिक मामले हैं.

सरकारी सूत्रों का कहना है कि भारत में कोविड लगातार बढ़ रहा है और अगले 10-12 दिनों तक मामले बढ़ेंगे. हालांकि, उसके बाद संक्रमण कम हो जाएगा. स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, भारत में राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक कोविड-19 रोधी टीकों की 220,66,24,653 खुराक लगाई जा चुकी हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार, भारत में संक्रमण की दैनिक दर 4.42 प्रतिशत और साप्ताहिक दर 4.02 प्रतिशत है. देश में अभी 44,998 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 0.10 प्रतिशत है.  मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है. आंकड़ों के मुताबिक, भारत में संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 5,31,035 हो गई है.अभी तक कुल 4,42,10,127 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं, जबकि कोविड-19 से मृत्यु दर 1.19 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *