चेन्नई में शुरू हुआ देश का पहला ‘रोबोट रेस्टोरेंट’, वेटर ही नहीं रिसेप्शनिस्ट भी रोबोट

मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल, स्वास्थ्य

Updated: 06 Feb 2019

चेन्नई: टेक्नोलॉजी के लिए मशहूर शहर चेन्नई में देश का पहला ‘रोबोट रेस्टोरेंट’ खुल चुका है और इसकी सफलता दिन-पर-दिन बढ़ती जा रही है. चेन्नई से शुरू हुआ ये सिलसिला धीरे-धीरे फैलता जा रहा है. पहले इसका एक ब्रांच कोयंबटूर में और अब दूसरा ब्रांच मुगलीवक्कम परोर में खोला गया है. इस ‘रोबोट रेस्टोरेंट’ की खासियत है कि यहां आपको खाना सर्व करने के लिए इंसान नहीं बल्कि रोबोट मिलेंगे. यही नहीं, रेस्टोरेंट में रिसेप्शनिस्ट भी रोबोट को ही रखा गया है, जो तमिल और अंग्रेजी में बात करता है.

मुगलीवक्कम पोरर के इस रेस्टोरेंट में कुल सात वेटर रोबोट और एक रिसेप्शनिस्ट रोबोट है. इन रोबोट के नाम अभी नहीं रखे गए हैं. इनके नाम कस्टमर के सुझाव लेकर रखे जाएंगे. पोरर के इस रेस्टोरेंट की थीम गोल्फ और ब्लैक है.

कैसे सर्व होगा खाना ?

रेस्टोरेंट के टेबल पर कस्टमर के लिए एक टैब रखा हुआ है. इस टैब के जरिए कस्टमर अपना मनपसंद खाना सलेक्ट करेंगे, जिससे उनका ऑर्डर सीधे किचन में जाएगा. यहां से ऑर्डर रोबोट लेंगे और कस्टमर के सही टेबल तक पहुचाएंगे.

Leave a Reply