Jhelum Express Bomb Threat: झेलम एक्सप्रेस में बम की धमकी, रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल

Updated at : 03 May 2024
MP Jhelum Express Bomb Threat News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर उस समय हड़कंप मच गया, जब शुक्रवार (3 मई) को सुबह झेलम एक्सप्रेस में बम होने की सूचना मिली. ट्रेन को स्टेशन पर ही रोक दिया गया है और जांच की जा रही है. इस घटना के बाद यात्रियों में दहशत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि पुणे से चलकर जम्मू तवी की ओर जाने वाली झेलम एक्सप्रेस में बम की सूचना मिली थी. जब यह ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार की सुबह पहुंची तो रेलवे सहित पुलिस बल ने ट्रेन को अपने कब्जे में ले लिया. इसके बाद ट्रेन की तलाशी ली जारी है.