September 11, 2025

MP Chunav 2023: अबकी बार 200 पार पर JP नड्डा की हिदायत

0
jp-nadda-in-bhopal

Last Updated: Mar 27, 2023,

BJP Madhya Pradesh Election Plan 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को भारतीय जनता पार्टी (BJP) गुजरात चुनावी मॉडल (gujarat model) पर लड़ेगी. चुनाव में जीत के लिए भाजपा जयस-भीम आर्मी से निपटने की रणनीति बनाएगी. बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तरह ही मध्य प्रदेश में भी जमीनी रिपोर्ट खराब वाले विधायकों के टिकट काटे जाएंगे. रविवार को राजधानी भोपाल (bhopal) में हुई कोर कमेटी की बैठक (core committee meeting) में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सीधे निर्देश दिया कि टीम वर्क से काम करें और अबकी बार 200 पार नारे को कार्य रूप में बदले.

नेताओं को सख्त हिदायत 
भोपाल में हुए कोर ग्रुप की बैठक में विकास यात्रा से मिले विधायकों के जमीनी फीडबैक पर चर्चा की गई. इस दौरान निर्णय लिया गया कि प्रदेश में नेता-केंद्रीय मंत्री लगातार दौरे करेंगे. वहीं भाजप जयस-भीम आर्मी से निपटने की रणनीति भी तय करेगी. बता दें कि  विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ऐसे संगठनों के सक्रिय होने से भाजपा को चुनाव का माहौल खराब होने का डर सता रहा है. कोर कमेटी की बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मध्य प्रदेश के नेताओं को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि टीम वर्क की कमी है, टीम वर्क से काम करे. अबकी बार 200 पार नारे को कार्य रूप में बदलें. अबकी बार 200 पार नारे को कार्य रूप में बदले.

गुजरात चुनाव के पैटर्न पर चुनाव लड़ने की तैयारी
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर भाजपा नेताओं से कहा कि गुजरात चुनाव के पैटर्न पर चुनाव लड़ने की तैयारी करें. अगले पांच महीने की रूपरेखा जल्द से जल्द तैयार करें और जितनी भी बैठके बाकी रह रही है उसे पूरा करें. वहीं केंद्रीय मंत्रियों के मध्य प्रदेश में दौरे बढ़ाने को लेकर  BJP अध्यक्ष ने कहा कि बूथ स्तर पर वोट शेयर बढ़ाने के अभियान में तेजी लेकर आएं. संगठन के जो भी कार्यक्रम हैं, उनमें आगे रहकर काम करें. जहां भी एंटी-इंकमबेंसी हो रही है वहां पर विशेष प्रवास पर जाएं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed