October 25, 2025

MP: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा को भाषण देने से रोका

0
jyotiraditya-scindia-stopped-vd-sharma

LAST UPDATED : 

शिवपुरी. बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के लिए शिवपुरी में उस वक्त असहज स्थिति बन गई जब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उन्हें भाषण देने से रोका. उनके रोकने पर शर्मा वापस अपनी सीट पर पहुंचे और सिंधिया ने अपना भाषण शरू किया. इस घटना को लेकर जहां कांग्रेस बीजेपी पर निशाना साध रही है, वहीं बीजेपी का कहना है कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रोटोकॉल को देखते हुए शर्मा को वापस भेजा. यह घटनाक्रम शिवपुरी में 11 मार्च को आयोजित ‘लाडली बहना संवाद एवं पर्यटन संवर्धन’ कार्यक्रम के दौरान हुआ. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

दूसरी ओर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कार्यक्रम में विजयाराजे सिंधिया और माधवराव सिंधिया को नमन किया. उन्होंने कहा कि आज का दिन शिवपुरी के लिए ऐतिहासिक है. शिवपुरी जिले में 27 वर्ष बाद फिर से बाघ की वापसी हुई है. बाघों का आना न केवल पर्यावरण की दृष्टि से, बल्कि पर्यटन की दृष्टि से भी लाभदायक है. बाघों के आने से शिवपुरी को अंतर्राष्ट्रीय पहचान मिलेगी. यहां बाघ प्रोजेक्ट बनाया जाएगा, जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे.

अब बेटियों को प्रदेश में वरदान माना जाता है- सीएम चौहान
मुख्यमंत्री चौहान ने लाडली लाड़ली बहना संवाद एवं पर्यटन संवर्धन का शुभारंभ कन्या-पूजन और दीप जला कर किया. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर पहले बेटी के जन्म को अभिशाप समझा जाता था. अब बेटी को वरदान माना जाता है. बेटियों के लिए लाडली लक्ष्मी और मजदूर बहनों के लिए प्रसूति सहायता योजना शुरू की गई. अब लाडली बहना योजना शुरू की गई है, जो महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी. योजना के आवेदन 25 मार्च से भरे जाएंगे. बहनों को किसी भी प्रमाण-पत्र के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनकी सुविधा के लिए गांव और वार्ड में ही शिविर लगा कर आवेदन भरवाए जाएंगे.

सीएम ने शिवपुरी का सम्मान पुनः लौटाया- सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि आज ऐतिहासिक दिन है. पूज्य पिताजी स्व. माधवराव सिंधिया की जयंती पर विकास और प्रगति की श्रंखला को आगे बढ़ाने के लिए यह सच्ची श्रद्धांजलि है. शिवपुरी के विकास के लिए अनेक सौगातें दी जा रही हैं. पुराने ग्वालियर स्टेट में दो अंकुर मोती होते थे. एक मोती कूनो का होता था और दूसरा मोती शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क का होता था. ये दोनों मेरे पूर्वजों के द्वारा स्थापित किए गए हैं. समय के साथ दोनों अंकुर मोतियों से वन्य-प्राणी विलुप्त हो गए. आज 27 साल बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में दोबारा शिवपुरी में बाघ आया है. मुख्यमंत्री ने शिवपुरी में बाघ लाकर क्षेत्र का सम्मान पुनः लौटाया है. इन बाघों की दहाड़ एक कोने से दूसरे कोने तक सुनाई देगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *