October 27, 2025

MP Elections 2023: कैलाश विजयवर्गीय ने कमलनाथ को बताया ‘बुजुर्ग’

0
kailash-vijayvargiya-targets-kamal-nath

Updated at : 28 Jul 2023

MP Elections 2023: इंदौर में 30 जुलाई को देश के गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का इंदौर दौरा प्रस्तावित है. वहीं, उसी दिन शहर में कमलनाथ (Kamal Nath) और कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की भी उपस्थिति रहेगी. अमित शाह के दौरे के सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कमलनाथ और कन्हैया कुमार के दौरे को लेकर तंज कसा.

अमित शाह के दौरे के लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि अमित शाह मालवा निमाड़ से चुनावी शंखनाद करने के लिए ही इंदौर आ रहे हैं. इंदौर से ही विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे और विजय का संकल्प कार्यकर्ताओ को दिलाएंगे. जिस प्रकार का कार्यकर्ताओ में उत्साह है, मुझे लगता है कि हम दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएंगे. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि हम इस बार 175 से अधिक सीट जीतकर सरकार बनाएंगे.

‘कन्हैयालाल को मैं नहीं जानता’- कैलाश विजयवर्गीय
वहीं, अमित शाह के दौरे के दिन ही इंदौर शहर में कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कन्हैया कुमार के भी कार्यक्रम हैं. उसे लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि पता नहीं कौन कन्हैया कुमार, मैं तो उन्हें जानता नहीं लेकिन हां कमलनाथ जी जरूर आ रहे हैं. इसकी जानकारी मिली, कमलनाथ जी बुजुर्ग आदमी हैं.

कन्हैया कुमार और कमलनाथ को बताया राष्ट्रद्रोगी
वहीं, प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जिस कन्हैया कुमार का जिक्र किया जा रहा है. वो वही है जिसने ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाअल्लाह इंशाअल्लाह’, ‘भारत की बर्बादी तक हमारी जंग जारी रहेगी’, ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं तेरे कातिल जिंदा हैं’, ‘तुम कितने अफजल मारोगे हर घर से अफजल निकलेंगे’ के नारे दिए. वहीं, जो दूसरे शख्स (कमलनाथ) आ रहे हैं, वो स्पष्ट कहते हैं हम घर में घुस कर मारेंगे. ये दोनों राष्ट्र तोड़ने की बात करते हैं. बस यही दोनों शहर में होंगे तो समझ लो कि एक तरफ राष्ट्रभक्तों का और दूसरी ओर राष्ट्रद्रोहियों का सम्मलेन होगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *