October 26, 2025

कलचुरी क्वीन क्लब द्वारा प्री-करवा चौथ सेलिब्रेशन का आयोजन

0
IMG-20221012-WA0168
Updated on 13 Oct 2022,
Bhopal: त्योहारी सीजन शुरू हो चुका है। ऐसे में शहर के लेडीज क्लब भी त्योहारी सीजन में सेलिब्रेशन दोगुना करने के लिए पूरी तरह से तैयार हो चुके हैं। कल करवाचौथ है और इस त्योहार से पहले लेडीज क्लबों में प्री करवा सेलिब्रेशन शुरू हो चुका है।
बुधवार को भोपाल के कोलार रोड स्थित एक होटल में प्री करवा व दीपावली सेलिब्रेशन किया। रंग बिरंगे फूलों के साथ जहां वेन्यू को पूरी तरह से सजाया गया। वहीं प्री करवाचौथ सेलिब्रेशन के लिए महिलाएं हाथों में मेहंदी, साड़ी और गजरा लगा ड्रेसअप हो पहुंची। कार्यक्रम की शुरूआत विभिन्न गिफ्टस के साथ की गई और इसके बाद तंबोला खेला  गया।
प्री करवा में इस त्योहार से संबंधित प्रश्न भी पूछे गए और सही जवाब देने वालों को गिफ्टस दिए गए। जिस पल का सभी को इंतजार रहा, वह था रैंप वाक राउंड पर। क्लब की हर मेंबर ने विभिन्न गीतों पर रैंपवाक की। हालांकि रैंप वाक किसी टाइटल के तहत नहीं रही।
इन गीतों पर मेंबर्स ने की रैंपवाक
इस दौरान वे तू लौंग ते मैं लाची, घूमर घूमर। सुरमेदानी वरगा है मेरा माही होर मैनू की चाहिदा, अप्सरा, लगदी है मैं मिस इंडिया, हाथों में पूजा की थाली…आई रात सुहागों वाली, मत्थे ते चमकन वार मेरे बनड़े दे गीतों पर मेंबर्स ने रैंपवाक एवं डांस परफॉर्मेंस दी।
इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन कर रही श्वेता चौकसे ने कहा कि त्योहारी सीजन की शुरूआत में इस बार क्लब ने प्री करवा के साथ सेलिब्रेशन शुरू किया है।  इस दौरान महिलाओं में काफी उत्साह दिखा।
इस दौरान सेलिब्रेशन में बिजनेसवुमन श्रीमती पूनम चौकसे, पूजा श्री चौकसे सहित अन्य मेंबर्स मौजूद रहे।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *