September 11, 2025

दिल्ली जैसा कुतुब मीनार MP में भी, हाइट देखकर चकरा जाएगा सिर

0
kirti-stambh-of-malwa

Updated:Apr 09, 2025,

आपने दिल्ली के कुतुब मीनार के बारे में तो सुना और पढ़ा होगा. स्कूल में बच्चे-बच्चे को कुतुब मीनार के इतिहास के बारे में बताया जाता है. अपनी हाइट और मुगलकालीन इतिहास को बयां करने वाले इस मीनार का दीदार करने विदेशों से लोग आते हैं.

बता दें कि सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में भी दिल्ली जैसा कुतुब मिनार है जिसे कीर्ति स्तंभ या मालवा का कुतुब मिनार कहा जाता है. इसकी हाइट उसी प्रकार लोगों के सर को घूमाती है जिस तरह दिल्ली में स्थित कुतुब मीनार विदेशी पर्यटकों को आश्चर्य करती है.
बताया जाता है कि कीर्ति स्तंभ का निर्माण तत्कालीन महाराजा जसवंत सिंह राठौर ने देश और प्रदेश में सैलाना राज्य की कीर्ति स्थापित करने के लिए 1895 से 1919 तक कराया था.
इस इमारत की ऊंचाई 177 फीट है, जिसे 30 -40 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. इतनी ऊंचाई होने की वजह से आप स्तंभ के झरोखो से सैलाना के प्राकृतिक सौंदर्य के साथ आसपास के क्षेत्रों के नजारों का भी आनंद ले सकते हैं.
कीर्ति स्तंभ के निर्माण के पीछे एक बड़ी ही रोचक कहानी जुड़ी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रिटिशकाल के दौरान महाराजा जसवंत सिंह रियासतदारों की एक बैठक में दिल्ली गए थे जहां सैलाना की रियासतों को खास तरजीह न मिल पाने से उन्होंने कीर्ति स्तंभ के निर्माण का फैसला लिया जिसके गौरव की चर्चा मालवा समेत पूरे देश में की जाए.
177 फीट ऊंचे इस स्तंभ में पत्थरों और चूने और ऊपर तक जाने के लिए 189 सीढ़ियों का भी निर्माण किया गया था.  आज कीर्ति स्तंभ सैलाना की पहचान बन सीना ताने खड़ा है जिसकी छटा निहारने के लिए पर्यटक यहां दूर-दूर से पहुंच रहे हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed