September 12, 2025

पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ की गई भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर की आगवानी

0
krishna-gaur-bjp-bhopal

05/11/2023/

भोपाल: जिले के गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी कृष्णा गौर ने रविवार को इंद्रपुरी मंडल, वार्ड 66 में जनमिलन किया। इस दौरान भाजपा प्रत्याशी का स्थानीय लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया यही नहीं अभिनंदन में भाजपा प्रत्याशी की पुष्प वर्षा और आतिशबाजी के साथ आगवानी की गई वहीं भाजपा प्रत्याशी ने स्थानीय लोगों को भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के विकास में किसी तरह की कमी नहीं रखी जाएगी।

जनमिलन के दौरान भाजपा प्रत्याशी कृष्णा गौर नें जनता से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा ने पिछले 18 सालों में दलितों,युवा और पिछड़ा वर्ग सहित सभी वर्गों के लिए काम किया। जब कांग्रेस सत्ता में थी तो प्रदेश का क्या हाल था और आज कितना अंतर आया है। प्रदेश में पहले 60 हजार किलोमीटर सड़के थी आज 5 लाख 10 हजार किलोमीटर सड़कें हो गई। पहले केवल 64 हजार पर्यटक प्रदेश घूमने आते थे आज ये आंकड़ा 9 करोड़ तक पहुंच गया है। पहले केवल प्रदेश में 150 आईटीआई थी अब बढ़कर 1 हजार हो गई। सारा परिवर्तन भाजपा की 18 सालों की सरकार में हुआ है। काँग्रेस के नेताओं का अपने राजनीतिक जीवन मे घोटालों को करने से मन नहीं भरा है। भगवान न करें अगर फिर उनके हाथ में कमान आ गई तो रोज घोटालों का दौर फिर शुरू हो जाएगा,इसलिए मतदान सोच समझकर करना।

रविवार को इन स्थानों पर हुआ जनमिलन कार्यक्रम

रविवार को कृष्णा गौर नें जनमिलन कार्यक्रम के दौरान इंद्रपुरी मंडल, वार्ड 66 में जनता से संवाद कर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान वह इन्द्रपुरी, महादेव मंदिर इन्द्रपुरी के पीछे, जेके रोड चौराहा, डी. के टॉवर के सामने, पंचवटी पार्क इन्द्रपुरी ए सेक्टर, अप्सरा काम्प्लेक्स इन्द्रपुरी ए सेक्टर, शर्मा कम्प्यूटर ऐकेडमी अंजता के सामने, छत्रसाल नगर फेस 01, श्री राम कॉलोनी, रविदास कॉलोनी, भवानी परिसर, भवानी नगर भवानी परिसर के सामने, भारत नगर तिराहा, भारत नगर, छत्रसाल फेस 02, निरजा नगर का गेट, कर्मवीर नगर, सचिदानंदन नगर, राज सम्राट कॉलोनी दोराहा, बालाजी नगर कोने पर, नैनागिरी, दुर्गेश विहार, दुर्गेश बिहार पार्क, रिगल सिविक सेंटर,ओम नगर, एम.पी.एल चौराहा, आदर्श नगर अम्बेडकर मंदिर, गौतम नगर, आदर्श नगर,गायत्री नगर तिराहा, आदर्श नगर खाद फैक्ट्री, सिपेट के सामने, मिनाल गेट नं 01 के पास, चाणक्यपुरी, मिनाल पुलिस चौकी श्री राज होम्स, मिनाल माल, जे.पी विजन, हास्य योगा क्लब मिनाल रेसीडेन्सी न्यू मिनाल गेट, झण्डा पार्क न्यू मिनाल, न्यू मिनाल सांस्कृतिक समिति, मन्नत बाबा चौराहा, छतरी पार्क, मिनाल ज्ञानगंगा, मिनाल वंदना गांधी, कन्सलटेंसी न्यू मिनाल, गणेश झूला पार्क, जुपिटर पार्क ओल्ड मिनाल, ओल्ड मिनाल, सम्यक सोनोग्राफी फेस 01 एवं फेस 03, ओल्ड मिनाल, गीत बंगलो फेस 01, जनार डरी ओल्ड मिनाल, राज बिजनेस पार्क, वैभव डेरी ओल्ड मिनाल, येवले चाय, रतलामी सेव, कृष्णा ज्वेलर्स, संजीवनी क्लीनिक, मिनाल गेट न 02 पर पहुंची।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed