October 25, 2025

Ladli Bahna Yojana: इस दिन आ रही लाडली बहना योजना की पहली किस्त, खाते में आएंगे 1001 रुपये

0
ladli-behna-yojana-first-installment

Last Updated: Jun 01, 2023,

MP Ladli Bahna Yojana: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सबसे महत्वाकांशी योजनाओं में एक लाडली बहना योजना योजना ( Ladli Bahna Yojana)  की पहली किस्त जबलपुर में होने वाले आयोजन के दौरान ट्रांसफर करेंगे. इसके लिए खासी तैयारियां की जा रही है. प्रदेश की लाडली बहनों को 10 जून को राशि खाते में पहुंच जाएगी.

बता दें कि शिवराज सरकार की ये योजना विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) के लिए गेम चेंजर भी कही जा रही है. सीएम शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक अभी तक इस योजना के तहत सवा करोड़ बहनों ने पंजीयन कराया है.

कब खाते में आएगी ये किस्त
गौरतलब है कि इस योजना के तहत 23 से 60 साल की विवाहित महिलाओं को हर महीने 1000 रुपये महीना दिया जाएगा. आज लाभार्थियों की सूची जारी होगी और 10 जून को पहली किस्त सीधे बैंक खाते में जारी होगी.

1 करोड़ से अधिक का पंजीयन
सीएम शिवराज ने कहा कि इस योजना में एक करोड़ 25 लाख से अधिक बहनों का पंजीयन हो चुका है. आज गुरुवार एक जून से जिलों में स्वीकृति-पत्रों का वितरण किया जाएगा. जो एक हफ्ते तक चलेगा. सीएम ने सभी जिलों के प्रभारी मंत्रियों को लाडली बहना योजना के प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में उपस्थित रहने के निर्देश दिए है.

8 जून को लाड़ली बहना ग्राम सभाएं
बता दें कि प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में 8 जून को लाडली बहना ग्राम सभाएं भी की जाएगी. इस योजना में बहनों के खाते में प्रायोगिक तौर पर एक रुपये राशि ट्रांसफर कर खाते के लिंक पुष्टि करने के निर्देश भी दिए है.  मुख्यमंत्री चौहान ने कहा है कि इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *