September 11, 2025

BJP Candidate List 2024: लोकसभा के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, जानें मध्य प्रदेश में कितनी महिलाओं को मिला मौका?

0
lok-sabha-election-2024-madhya-pradesh-bjp-women-candidates-list

Updated at : 03 Mar 2024

Madhya Pradesh Lok Sabha Election 2024: सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को लोकसभा चुनाव के लिए 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने शनिवार (2 मार्च) को दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में उम्मीदवारों की लिस्ट सबके सामने रखी. इसमें मध्य प्रदेश से 24 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. पार्टी की पहली लिस्ट में मध्य प्रदेश से दिग्गजों समेत चार महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है.

मध्य प्रदेश में लोकसभा की 29 सीटें हैं, इनमें से 24 सीटों के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. इस बार बीजेपी ने जिन चार महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है, उनमें से दो मौजूदा सांसद हैं. इनमें एक भिंड से संध्या राय और दूसरी शहडोल से हिमाद्री सिंह हैं. वहीं बीजेपी ने दो मौजूदा सांसदों का टिकट काटते हुए महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. इनमें सागर से लता वानखेड़े और रतलाम से अनीता नागर सिंह चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है.

इन चार महिलाओं को मिला टिकट
श्रीमती संध्या राय- भिंड (अजा)
श्रीमती लता वानखेड़े- सागर
श्रीमती हिमाद्री सिंह- शहडोल (अजजा)
श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान- रतलाम (अजजा)

195 उम्मीदवारों में 28 महिलाओं को मिला टिकट
बता दें भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए अपने 195 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. जारी लिस्ट में उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक 51 उम्मीदवारों को टिकट मिला है. इसके अलावा मध्य प्रदेश के 24, बंगाल के 20 और गुजरात-राजस्थान के क्रमशः 15-15 कैंडिडेट को टिकट दिया गया है. वहीं बीजेपी द्वारा जारी की गई पहली लिस्ट में 28 महिला उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है.

वहीं बीजेपी की तरफ से 47 नौजवानों को भी टिकट दिया गया है. जबकि आदिवासी समाज के 18 उम्मीदवारों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव का कहना है कि 34 केंद्रीय और राज्यमंत्रियों के नाम भी इस लिस्ट में शामिल हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed