September 11, 2025

अयोध्या के लिए जल्द शुरू होगी हेलीकॉप्टर सर्विस, 30-40 मिनट में कर सकेंगे रामलला के दर्शन

0
lucknow-to-ayodhya-helicopter-service

Updated: 16 जनवरी, 2024

नई दिल्ली: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर का उद्घाटन (Ayodhya Ram Mandir inauguration) होने जा रहा है. देश भर के लाखों श्रद्धालु  इस  प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. ऐसे में रामलला के दर्शन की चाह रहने वाले श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. अब श्रद्धालु हेलीकॉप्टर से लखनऊ से अयोध्या का सफर मात्र कुछ मिनटों में कर पाएंगे. जी हां, जल्द ही लखनऊ से अयोध्या के लिए हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू (Lucknow To Ayodhya Helicopter Service) होने जा रही है. ऐसे में हेलीकॉप्टर सर्विस का शेड्यूल और किराया क्या होगा ये जानना भी जरूरी है. तो चलिए इस सर्विस के बारे में डिटेल में आपको बताते हैं.

बता दें कि अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन से पहले ही हेलीकॉप्टर सर्विस शुरू हो जाएगा. दरअसल,  19 जनवरी से लखनऊ से अयोध्या लिए हेलीकॉप्टर सर्विस (Ayodhya Helicopter Service) शुरू करने की तैयारी हो रही है.जानकारी के मुताबिक, लखनऊ से अयोध्या के लिए कुल 6 हेलीकॉप्टर का इंतज़ाम किया गया है.जिनमें तीन हेलिकॉप्टर अयोध्या और तीन हेलिकॉप्टर लखनऊ से उड़ान भरेंगे. यह सर्विस 19 जनवरी से लखनऊ के रमाबाई मैदान से शुरू होगी.

जानकारी के मुताबिक, अब हेलीकॉप्टरों की क्षमता 8-18 यात्रियों को ले जाने की होगी. हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को प्री-बुकिंग करानी होगी. बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर सर्विस के शुरू हो जाने के बाद लखनऊ से अयोध्या की दूरी मात्र 30-40 मिनट में पूरी की जा सकेगी.

वहीं, अगर बुकिंग शिड्यूल और किराये की बात करें तो इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि 16 जनवरी की शाम से बुकिंग शिड्यूल और किराया की दर फ़ाइनल कर दी जाएगी.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed