September 11, 2025

मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, फेसबुक पर खुलेआम किया पोस्ट

0
madhya-pradesh-cabinet-minister-vijay-shah-death-threat

Last Updated:

खंडवा. मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी दी गई है. कैबिनेट मंत्री को लेकर धमकी भरा पोस्ट सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया गया है. आरोपी ने अपने पोस्ट में लिखा, ‘हरसूद विधायक तेरी मौत तय है तीन दिन में तेरा मर्डर हो जाएगा बच सके तो बच’. इतना ही नहीं एक ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सामने आई है. इसमें शख्स कहता है, ‘मेरा दिमाग खराब है. मैं 4 पेशी में गया. जिंदा रहने दो. उसको मारना है. जेल चला जाउंगा. मंत्री को बोल दो. तीसरे दिन मार दूंगा. ये बात तय है.’

मिली जानकारी के मुताबिक जिस शख्स ने कैबिनेट मंत्री को धमकी दी है उसका नाम मुकेश दरबार है. उसने अपने फोसबुक वॉल पर धमकी भरा पोस्ट शेयर किया है. इतना ही नहीं दावा ये भी किया जा रहा है कि जो ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है, इसमें भी इसी आरोपी की आवाज है. ये शख्स मंत्री को खुलेआम धमकी दे रहा है.

Vijay Shah, Vijay Shah news, Vijay Shah death threat, Vijay Shah latest news, Vijay Shah facebook death threat post, mukesh darbar, Social Media Threat, khandwa news, mp news, विजय शाह, विजय शाह को जान से मारने की धमकी, मंत्री को जान से मारने की धमकी, मंत्री विजय शाह को जान से मारने की धमकी, केश दरबार,  सोशल मीडिया पर धमकी, खंडवा समाचार, मध्य प्रदेश समाचार

आरोपी मुकेश दरबार में सोशल मीडिया पर किया पोस्ट.

जनजातीय कार्य मंत्री विजय शाह को लेकर धमकी भरा पोस्ट करने वाले आरोपी मुकेश दरबार के खिलाफ फिलहाल हरसूद थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी ने 2 दिन के अंदर मंत्री को पूरे परिवार के साथ खत्म करने की धमकी दी है. फिलहाल पुलिस ने धमकी देने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया है. आरोपी से पूछताछ की जा रही है.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed