September 13, 2025

रतलाम में सीएम ने लगाई SP को फटकार

0
madhya-pradesh-cm-ratlam-reprimanded-sp

Updated: Sep 13, 2025,

Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम में भारी बारिश से बर्बाद हुई फसल को देखने खेतों में पहुंचे प्रधानमंत्री मोहन यादव ने बढ़ती भीड़ से नाराज होकर एसपी को फटकार लगाई. इस दौरान सीएम बाढ़ से पीड़ित किसानों से बातचीत कर रहे थे, मगर भीड़ अधिक होने के कारण वह ठीक से बात नहीं कर सकें. जिस पर उन्होने एसपी को फटकार लगाई.

SP को लगाई फटकार

मध्य प्रदेश में पिछले दिनों हुई भारी बारिश के चलते कई जिलों के किसानों की फसलें बर्बाद हो गई थी. जिसके बाद शुक्रवार को बाढ़ के कारण खेतों में हुए फसलों के नुकसान का आकंलन करने के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव मध्य प्रदेश के रतलाम में पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने खेत-खेत पहुंचकर किसानों से बातचीत की उनकी परेशानी के बारे में जानकारी ली. किसानों से बातचीत के दौरान सैलाना में लोगों की काफी भीड़ एकत्र हो गई. इस दौरान भीड को कंट्रोल न कर पाने की वजह से सीएम का गुस्सा आ गया और उन्होने जिला पुलिस अधीक्षक को पटकार लगा दी. उन्होनें कहा “मतलब क्या रह गया SP साहब आपका, अगर नहीं बन रहा तो मैं ही कर लूं क्या, आपसे नहीं बन रहा तो छोड़ो फिर, हटाओ न फिर जितना बोला है”

किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुने अधिकारी

दरअसल किसानों से बातचीत के समय बड़ी संख्या में लोग मुख्यमंत्री के सामने पहुंच गए थे. जिससे उन्हे किसानों से बातचीत करने में काफी दिक्कतें आ रही थीं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए और उनके समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो. बाढ़ग्रस्त खेतों के निरीक्षण के दौरान एक गरीब किसान ने अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत सीएम मोहन यादव के सामने रखी. इस पर मुख्यमंत्री ने तुरंत सख्ती दिखाते हुए रतलाम पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया कि धोखाधड़ी करने वालों पर 420 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया जाए.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *