October 13, 2025

मध्यप्रदेश गान की कहानी उसके रचयिता की जुबानी

0
madhya-pradesh-gaan-by-mahesh-shrivastawa

LAST UPDATED : 

भोपाल. मध्य प्रदेश गान सुख का दाता, सबका साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद ,पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है. मध्यप्रदेश के गौरव गान के रचयिता वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने सुनाई इसे लिखने के पीछे की कहानी. उन्होंने बताया कि सीएम में उन्हें इस गान को लिखने के लिए क्यों चुना? चंद घंटों में ही आखिर महेश श्रीवास्तव ने कैसे इस गान को एक ही बार में लिख दिया.

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार महेश श्रीवास्तव ने न्यूज़ 18 से चर्चा के दौरान मध्य प्रदेश गान की पूरी कहानी साझा की. उन्होंने बताया कि सरकार ने सबसे पहले इस गाने को लिखवाने के लिए विज्ञापन जारी किया था. इस विज्ञापन के जरिए कई लोगों ने मध्य प्रदेश गान लिखकर भेजे भी, लेकिन सरकार को यह सभी गान पसंद नहीं आए. इसके बाद सीएम शिवराज सिंह चौहान ने महेश श्रीवास्तव से मध्य प्रदेश गान लिखने के लिए कहा. महेश श्रीवास्तव को चुनने का कारण यह था कि वह प्रदेश के हर कोने को बारीकी से जानते थे और इसको लेकर उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं.

महज दो घंटे में तैयार कर दिया था मध्यप्रदेश गान 
मध्य प्रदेश गान को लिखने के पीछे बड़ी रोचक कहानी है. महेश श्रीवास्तव बताते हैं कि सरकार को जब विज्ञापन के बाद लोगों का लिखा कोई भी गान पसंद नहीं आया. तब सीएम ने महेश श्रीवास्तव को गाने लिखने के लिए कहा. इसको लेकर तत्कालीन संस्कृति मंत्री लक्ष्मीकांत शर्मा ने महेश श्रीवास्तव को फोन लगाकर मध्य प्रदेश गान लिखने के लिए कहा. वह गान लिखने के लिए तैयार हो गए. उन्होंने महज 2 घंटे के अंदर गान तैयार कर दिया. वह बताते हैं कि जब उन्होंने इस गान को सीएम के सामने रखा तो सीएम को एक ही बार में यह गाना पसंद आ गया. इसके बाद सीएम ने संस्कृति मंत्री से इस गान को किसी सिंगर से गाने के लिए निर्देश दिए.

इसलिए एक ही बार में सीएम को पसंद आया था गान 
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जब मध्यप्रदेश गान को पढ़ा तो उन्हें इस गान की पहली लाइन सुख का दाता, सबका साथी, शुभ का यह संदेश है, मां की गोद पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है. सबसे ज्यादा पसंद आई. सीएम ने इस पर महेश श्रीवास्तव से कहा कि मां की गोद पिता का आश्रय मेरा मध्यप्रदेश है यह लाइन पूरी गाथा की व्याख्या करती है. श्रीवास्तव ने बताया कि जब कोई कवि कविता लिखता है तो वह जो लिखना चाहता है उस समय उसका मन और आत्मा उस स्थान पर होती है. उस कल्पना को वह अपनी कविता में लिखता है. उन्होंने आगे बताया कि सीएम शिवराज सिंह चौहान चाहते थे, कि मध्य प्रदेश गान में एकरूपता आए और उनकी मंशा के अनुरूप ही इस गान को लिखा गया. उन्होंने आगे बताया कि मैं मध्यप्रदेश को अच्छे तरीके से जानता हूं और हर कोने में घूमा भी इसलिए इस गान को मैंने कुछ ही घंटों में एक ही बार में लिख दिया.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *