October 26, 2025

PM मोदी के 4 घंटे के दौरे के लिए 23 करोड़ खर्च करेगी मध्य प्रदेश सरकार

0
pm-modis-visit-bhopal

Updated: 13 नवम्बर, 2021,

भोपाल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  (Narendra Modi) 15 नवंबर को भगवान बिरसा मुंडा जनजातीय सम्मेलन में शामिल होने मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल ( Bhopal) आ रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी चार घंटे भोपाल में रहेंगे. वहीं जंबूरी मैदान में होने वाले आयोजन में मंच पर प्रधानमंत्री 1 घंटा 15 मिनट तक रहेंगे. इन कार्यक्रमों को लेकर राज्य सरकार 23 करोड़ रुपये खर्च करेगी. आदिवासियों के बैठने के लिए बड़े पंडाल भी बन चुके हैं. इनमें परदे लगाए जा रहे हैं. 300 से ज्यादा मजदूर हफ्ते भर से इस काम में जुटे हैं. इस कार्यक्रम के लिए राज्य सरकार 16 करोड़ रुपये खर्च कर रही है जिसमें 13 करोड़ रुपए सिर्फ जंबूरी मैदान पर होने वाले कार्यक्रम में ही खर्च होंगे.  मुख्य मंच पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा कुछ नेता ही बैठेंगे.

प्रधानमंत्री की सुरक्षा व्यवस्था में 30 वरिष्ठ अधिकारियों समेत 5000 से ज्यादा पुलिसवाले तैनात रहेंगे. प्रधानमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर भोपाल पुलिस ने होटलों में ठहरे बाहरी व्यक्तियों की जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. यही नहीं टीम बनाकर किरायेदारों का वेरिफिकेशन हो रहा है, 8 दिन में पुलिसवालों ने 6000 से ज्यादा किरायेदार ढूंढ निकाले हैं.

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है आयोजन के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होंगे. बाहर से भी पुलिस फोर्स रहेगी, सख्त इंतजाम रहेंगे, एसपीजी देख रही है. मुख्यमंत्री भी 5 बजे कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करेंगे. अपने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री देश के पहले पीपीपी मॉडल पर बने हबीबगंज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे, जिसका पुनर्निमाण जर्मनी के हीडलबर्ग रेलवे स्‍टेशन की तर्ज पर करने का दावा है. हबीबगंज रेलवे स्टेशन में मध्यप्रदेश के पर्यटन एवं दर्शनीय स्थलों, जैसे भोजपुर मंदिर, सांची स्तूप, भीमबैठिका, के चित्र प्रदर्शित किए जाएंगे. मुख्य द्वार के अंदर दोनों ओर की दीवार पर भील, पिथोरा पेंटिंग्स भी होंगे. वेटिंग रूम और लाउंज  एयर कॉनकोर्स जो 84 मीटर लम्बा और 36 मीटर चौड़ा होगा. प्लेटफॉर्म पर 1750 यात्रियों के लिए स्टेनलेस स्टील की सीटिंग उपलब्ध कराई गई हैं.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *