October 24, 2025

MP Weather: मध्य प्रदेश में चरम पर गर्मी, खजुराहो में पारा 45°, आज 20 जिलों में लू का अलर्ट

0
madhya-pradesh-weather-update

Last Updated:

Madhya Pradesh Weather Update Today: मध्य प्रदेश में तेज गर्मी और उमस के बीच लू का असर तेजी से बढ़ रहा है. कई जिलों में बारिश भी हो रही है. इस दोहरे मौसम के चलते शुक्रवार को भोपाल समेत कई शहरों में दिन का तापमान स्थिर रहा. तेज धूप और उमस ने लोगों को परेशान किया. दक्षिण पश्चिम मानसून के प्रदेश में देर से आने के कारण मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं.

मौसम विभाग के अनुसार, बड़वानी के वरला में 31 मिमी, मुरैना में 29.8 मिमी और धार के बाघ में 20 मिमी बारिश दर्ज की गई. छतरपुर के खजुराहो में तापमान 45 डिग्री दर्ज हुआ. ग्वालियर, नर्मदापुरम और टीकमगढ़ में तापमान 44 डिग्री के पार रहा. मौसम विभाग ने शनिवार के लिए लू और बारिश का मिलाजुला अलर्ट जारी किया है. हालांकि, अब दक्षिण-पश्चिम मानसून के फिर से सक्रिय होने की संभावना है.

अलगे 24 घंटे ऐसा रहेगा मौसम
मौसम वैज्ञानिक अमित शर्मा के अनुसार, अगले दो-तीन दिन में मानसून के आगे बढ़ने की संभावना है. 14 जून तक मानसून में बढ़ोतरी देखी जा सकती है. एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पंजाब के ऊपर और दूसरा राजस्थान के ऊपर सक्रिय है. एक अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन उत्तर प्रदेश के ऊपर भी सक्रिय है. साथ ही एक ट्रफ लाइन पश्चिमी मध्य प्रदेश से दक्षिण पश्चिम की ओर जा रही है. अगले 24 घंटे में प्रदेश में लू और बारिश दोनों का असर देखा जाएगा. इसके बाद फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो जाएगा.
लू का ऑरेंज-येलो अलर्ट
मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए मध्य प्रदेश के धार, रतलाम, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, राजगढ़, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर और नीमच जिलों में लू का येलो अलर्ट जारी है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसमें बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिलों में 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के साथ बारिश हो सकती है.
जाने अधिकतम/न्यूनतम तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों में खजुराहो (छतरपुर) में 45 डिग्री दर्ज हुआ. ग्वालियर में 44.5 डिग्री, नर्मदापुरम में 44.4 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 44 डिग्री और टीकमगढ़ में 43.5 डिग्री रिकॉर्ड हुआ. न्यूनतम तापमान की बात करें तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में सबसे कम 20.4 डिग्री दर्ज किया गया. अमरकंटक (अनूपपुर) में 23 डिग्री, खंडवा/खरगोन में 24 डिग्री, नरसिंहपुर में 24.6 डिग्री और मलाजखंड (बालाघाट) में 25 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.
कैसा रहा बड़े शहरों का पारा
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें तो शनिवार को ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 44.5 डिग्री दर्ज हुआ. उज्जैन का अधिकतम तापमान 41 डिग्री, जबलपुर का 40.8 डिग्री, भोपाल का 40 डिग्री और इंदौर का 38.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *