September 11, 2025

Raksha Bandhan 2021: रक्षा बंधन पर बन रहा है महासंयोग

0
maha-sanyog-on-raksha-bandhan

Updated on: 20 Aug 2021, नई दिल्ली :रक्षा बंधन भाई-बहन के प्यार की तस्वीर पेश करने वाला पर्व माना जाता है. भाई-बहन के स्नेह, प्यार का पर्व है राखी. रक्षा बंधन का त्योहार श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है. लेकिन इस बार ये धनिष्ठा नक्षत्र में मनाया जाएगा. 22 अगस्त को रक्षा बंधन है. इस बार गुरु और चंद्रमा के एक राशि में होने से गज केसरी योग भी बन रहा है.  ज्योतिष की मानें तो सूर्य मंगलव और बुध के साथ सिंह राशि विराजमान रहेंगे. इसके साथ ही शुक्र ग्रह कन्या राशि होंगे.इस बार रक्षा बंधन काफी फलदायी माना जा रहा है. ग्रहों की ऐसी स्थिति 474साल बाद बन रही है.इससे पहले 11 अगस्त 1547 को ऐसा समय आया था जब धनिष्ठा नक्षत्र में राखी का पर्व मनाया गया था.

आइए जानते हैं रक्षा बंधन पर ग्रहों का ऐसा मिलन सभी राशियों पर क्या प्रभाव डालेगा.

मेष राशि– इस बार राखी पर्व खास होने जा रही है. ग्रहों का ये समीकरण अच्छा प्रभाव पैदा करने वाला है. मेष राशि वाले लोगों को हर काम में सफलता मिलेगी. आय बढ़ेगा.

वृषभ राशि- इस राशि के लोगों को माता-पिता का पूरा सहयोग मिलेगा. नए काम का दबाव बन सकता है.

मिथुन राशि- जीवन में चल रही तमाम परेशानियां दूर होंगी. यात्रा सुखद और लाभ देने वाला होगा. रक्षा बंधन के अगले तीन दिन तक मिथुन राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा.

कर्क राशि- इस राशि के जातक काम में ज्यादा बिजी रहेंगे. इन्हें धन लाभ होने की संभावना कम हैं.

सिंह राशि – इस राशि के जातक को संतान पक्ष से शुभ समाचार मिलेंगे. विवाद दूर होगा. हालांकि सिंह राशि वाले लोगों पर विरोधी हावी हो सकते हैं.

कन्या राशि- इस राशि के लोगों को लाभ मिलेगा. सम्मान में बढ़ोतरी होगी. आपके विरोधी शांत हो जाएंगे.

तुला राशि- कार्यों में भार बढ़ेगा. आय में बढ़ोतरी हो सकती है. संतान पक्ष से गुड न्यूज मिल सकता है.

वृश्चिक राशि- नुकसान होने की आशंका है. विवादों से दूर रहने की जरूरत.

धनु राशि– जिम्मेदारियों का भार बढ़ सकता है. हालांकि  भाग्य का साथ मिलेगा.

मकर राशि- धन संपत्ति का योग बन सकता है. किसी बड़े काम में सफलता मिलने की संभावना.

कुंभ राशि- सरकारी कामों में सफलता मिलेगी. धन लाभ का योग बन सकता है.

मीन राशि-योजनाएं और रणनीतियां में सफलता मिलेगी. धन लाभ का भी योग बन रहा है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed