October 25, 2025

महाकाल लोक: 14 अक्टूबर को देख पाएंगे शहर के लोग

0
mahakal-lok-ujjain

Updated on: Oct 09, 2022

उज्जैन के महाकाल लोक का लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भले ही 11 अक्टूबर मंगलवार को ही कर देंगे, लेकिन यह आम जनता के दर्शन और भ्रमण के लिए 14 अक्टूबर को खुलेगा. बाबा महाकाल के भक्तों को इस लोक की भव्यता का दीदार करने के लिए दो दिन और इंतजार करना होगा. इस देरी की वजह सजावट का सामान हटाने और जरूरी तैयारियों में लगने वाला समय बताया जा रहा है. शनिवार को प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों को लेकर एक बैठक हुई. इसमें महाकाल लोक आम श्रद्धालुओं के लिए खोलने के विषय में निर्णय लिया गया.

लोकार्पण के दौरान 11 अक्टूबर को इंदौर-उज्जैन मार्ग को टोल फ्री करने की भी जानकारी दी गई. प्रबंधन के मुताबिक महाकाल लोक के लोकार्पण के लिए भव्य सजावट की जा रही है. लोकार्पण के बाद आम दर्शकों के लिए खोलने से पहले इस सामग्री को समेटना होगा. इसमें प्रशासन को कम से कम दो दिन का लग रहा है. ऐसे में प्रबंधन ने तय किया है कि जब तक सामग्री हटा नहीं ली जाएगी, इसे आम जनता के लिए नहीं खोला जाएगा.

शिप्रा पूजन कर सकते हैं पीएम

बैठक में मंत्री भूपेंद्रसिंह ने 11 अक्टूबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम में भगवान महाकालेश्वर के पूजन के साथ-साथ मां शिप्रा के पूजन का कार्यक्रम जोड़ने की सलाह दी. इसी के साथ बैठक में 11 अक्टूबर के कार्यक्रम में शामिल होने वाले संतों के भोजन प्रसाद और उनके सम्मान कार्यक्रम के लिये स्थान के चयन पर भी विस्तार से चर्चा हुई.

कार्यक्रम के लिए होंगे नोडल अधिकारी

बैठक में मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सभी कार्यक्रमों का विधिवत और सफलता पूर्वक संचालन के लिए नोडल अधिकारी बनाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने यह व्यवस्था विधायक पारस जैन के नेतृत्व में कराने को कहा. वहीं कार्यक्रम में मीडिया के लिये भी जगह निर्धारित करने और मीडिया कर्मियों के लिए अलग से दीर्घा बनाने को कहा. दूसरी ओर, इस कार्यक्रम से पहले उज्जैन की सड़कों को दुल्हन की तरह से सजाया जा रहा है. दीवारों पर पौराणिक कथाओं पर आधारित वॉल पेंटिंग कराई जा रही है. सड़को पर भगवा पताकाएं व एलईडी लगाई गई हैं.

50 किलोमीटर मार्ग पर लगाए 600 पोल

प्रधानमंत्री की यात्रा के लिए इंदौर-उज्जैन के 50 किलोमीटर लंबे मार्ग को मप्र पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी ने 600 पोल लगाकर रोशन किया है. इसके लिए 200 कर्मचारियों की विशेष टीम तैयार की गई थी. इंदौर जिले की सीमा में 400 और उज्जैन जिले की सीमा में 200 पोल लगाए गए हैं.

दो किमी में नो फ्लाई जोन

प्रशासन ने 2 किमी की परिधि को नो फ्लाई जोन घोषित किया है. कलेक्टर आशीष सिंह ने प्रधानमंत्री के प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए जिले में स्थित हैलीपेड डीआरपी लाईन, सर्किट हाऊस, श्री महाकाल लोक, श्री महाकालेश्वर मंदिर, कार्तिक चौक सभास्थल सहित सम्पूर्ण उज्जैन शहर की 2 किमी की परिधि को नो-फ्लाई जोन घोषित किया है.

नुक्कड़ नाटकों से हो रहा प्रचार

महाकाल लोक के लोकार्पण में आम लोगों की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए उज्जैन अंचल के सभी गांवों में नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से प्रचार प्रसार कराया जा रहा है. इसके लिए नुक्कड़ नाटक की कई टीमें काम कर रही हैं. इसके अलावा उज्जैन ग्रामीण में गायक हरदीप दायले की संस्था सर्व मंगलम सोसायटी उज्जैन के गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक महाकाल लोक पधारजो का मंचन कर रही है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *