September 11, 2025

Miss Univerese 2020: मेक्सिकन ब्यूटी एंड्रिया बनी मिस यूनिवर्स,भारतीय कंटेस्टेंट कैस्टेलिनो टॉप 5 में जगह बनाई

0
mexico-andrea-meza-crowned-miss-universe-2020

May 17, 2021,

मैक्सिको की एंड्रिया मेजा ने मिस यूनिवर्स 2020 का खिताब अपने नाम कर लिया है। जबकि भारत की मिस इंडिया एडलिन कास्टलिनो ने टॉप 5 में अपनी जगह बनाई।

पूर्व मिस यूनिवर्स जोजिबिनी टूंजी ने  मैक्सिको की एंड्रिया ताज पहनाया। वहीं ब्राजील की जूलिया गामा फर्स्ट रनरअप रहीं। वहीं पेरू की जेनिक मैकेटा रहीं। वहीं भारत की  एडलिन कास्टलिनो ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई। यह पूरा इवेंट फ्लोरिडा में हुआ था। अंतिम राउंड में ब्राजील की जुलिया गामा और मिस मैक्सिकों एंड्रिया थी। जिसमें एंड्रिया ने खिताब अपने नाम किया।

मिस यूनिवर्स एंड्रिया इन सवाल के जवाब से बनीं विजेता

क्वेश्चन आंसर राउंड में एंड्रिया से सवाल किया गया- अगर आप अपने देश की लीडर होती, तो आप कोविड-19 महामारी को कैसे हैंडल करतीं? इस सवाल के जवाब देते हुए एंड्रिया ने कहा- मेरा मानना है कि कोविड- 19 जैसी इस मुश्किल स्थिति से निपटने का कोई सही तरीका नहीं है। हालांकि, मेरा मानना है कि मैंने जो किया होता उसमें लॉकडाउन होता।  इससे पहले कि सब कुछ इतना बड़ा होता क्योंकि हमने बहुत सारी जान गंवाई और हम ये अफॉर्ड नहीं कर सकते। हमें अपने लोगों की देखभाल करनी होगी। इसलिए मैं शुरू से ही उनका ख्याल रखती।’

अपने फाइनल स्टेटमेंट में, एंड्रिया को ब्यूटी स्टैंडर्ड के बारे में बात करने के लिए कहा गया था। इस बारे में बात करते हुए उन्होंनेकहा, “हम एक ऐसी सोसायटी में रहते हैं जो बहुत एडवांस है। जैसे-जैसे हम एक एडवांस सोसायटी हैं, वैसे ही हम स्टीरियोटाइप के साथ भी एडवांस हैं। मेरे लिए, सुंदरता न केवल आत्मा से आती है, बल्कि हमारे दिल से भी आती है और हम किस तरह से व्यवहार कर रहे हैं। कभी किसी को ये बताने की अनुमति न दें कि आप मूल्यवान नहीं हैं।’

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed