September 11, 2025
mission-mp-election-2023-kamalnath

Last Updated: Dec 16, 2022,

भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 (MP Assembly Election 2023) किए करीबन एक साल का समय है. इससे पहले भाजपा ( MP BJP) और कांग्रेस (MP Congress) दोनों ही पार्टियों ने कमर कस ली है. कमलनाथ (Kamalnath) इन दिनों रोजाना एक वादा सोशल मीडिया पर कर रहे हैं. इसमें वो सभी वर्गों को साधने की कोशिश कर रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार समेत प्रदेश की शिवराज सरकार (shivraj sarkar) को निशाने पर ले रहे हैं. अब कमलनाथ ने राम (ram van gaman path) का सहारा लेकर शिवराज पर निशाना साधा है.

राम वन गमन पथ को लेकर किया ऐलान
कमलनाथ ने अपने ट्वीट के क्रम में एक और ट्वीट किया हैं, जिसमें उन्होंने लिखा है ‘शिवराज सरकार द्वारा बंद किये गये राम वन गमन पथ के निर्माण कार्य को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर शुरू किया. राम वन गमन पथ का निर्माण कार्य समय सीमा मे पूर्ण किया जायेगा.’

पिछले कुछ दिनों से लगातार कर रहे हैं वादे
2023 में होने वाले चुनावों की तैयारी में कमलनाथ अपने 2018 में किए वादों को दोहराते हुए पिछले कुछ दिनों से लगातार ट्वीट कर रहे हैं. उन्हें उम्मीद है कि जिन वादों पर वो सरकार में आए थे जनता एक बार फिर उन्हें उन्हीं वादों पर ताज देगी. हालांकि, बीजेपी ने इसपर तगड़ा तंज कस रही है.

विश्व आदिवासी दिवस अवकास
15 दिसंबर को कमलनाथ ने ट्वीट किया था ‘शिवराज सरकार द्वारा विश्व आदिवासी दिवस का अवकाश बंद कर दिया गया है. मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही हम आदिवासी समुदाय को हर्षोल्लास से विश्व आदिवासी दिवस मनाने के लिये आदिवासी दिवस पर पूर्ण अवकाश बहाल करेंगे.’

गौशाला को लेकर ऐलान
14 दिसंबर को कमलनाथ ने गौशालाओं को लेकर ऐलान किया था. उन्होंने लिखा ‘शिवराज सरकार द्वारा बंद की गई प्रत्येक ग्राम पंचायत में गौशाला निर्माण की योजना को मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार बनते ही फिर बहाल किया जाएगा.’

ये भी पढ़ें: पहले कर चुके हैं ये वादे
चुनावी एलान के जरिए कमलनाथ अलग-अलग वर्ग को साधना चाहते हैं. उन्हेंने उम्मीद है कि 2018 में किए गए वादे एक बार उन्हें फिर से सत्ता में लेकर आएंगे. इन वादों से पहले कमलनाथ ने किसान कर्ज माफी, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन, पुलिस जवानों के साप्ताहिक अवकाश, 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली को लेकर भी ऐलान कर चुके हैं. इसी लिस्ट में एक ऐलान राम वन गमन पथ का है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed