September 11, 2025

मिजोरम के मंत्री का ऐलान, सबसे ज्यादा बच्चों वाले माता-पिता को देंगे 1 लाख रुपये इनाम

0
Robert Romawia Royte

LAST UPDATED: JUNE 22, 2021,

आइजोल. मिजोरम (Mizoram) के एक मंत्री ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक बच्चों वाले माता-पिता के लिए एक लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की है. उनके इस कदम का उद्देश्य कम जनसंख्या (Population) वाले मिजो समुदायों (Mizo Communities) को जनसंख्या वृद्धि को लिए प्रोत्साहित करना है. हालांकि, खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविया रोयते ने बच्चों की न्यूनतम संख्या का जिक्र नहीं किया. यह घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब देश के कई राज्य जनसंख्या नियंत्रण नीति का समर्थन कर रहे हैं.

रविवार को ‘फादर्स डे’ के अवसर पर मंत्री ने घोषणा की कि वह अपने आइजोल पूर्वी-2 विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक संतान वाले पुरुष या महिला को एक लाख रुपये की नकद प्रोत्साहन राशि देंगे. उन्होंने सोमवार को एक बयान में कहा कि ऐसे व्यक्ति को एक प्रमाणपत्र और एक ट्रॉफी दी जाएगी. संभवत:, प्रोत्साहन राशि का भार मंत्री के बेटे की एक कंस्ट्रक्शन कंसलेंसी कंपनी उठाएगी. मंत्री ने कहा कि मिजो समुदाय में जनसंख्या वृद्धि की कम दर गंभीर चिंता का विषय है. मिजोरम में कई मिजो जनजातियां रहती हैं. अरूणाचल प्रदेश के बाद मिजोरम का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है.

वहीं,मिजोरम के पड़ोसी राज्य असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में घोषण की थी कि उनकी सरकार क्रमिक रूप से दो बच्चों की नीति लागू करेगी. इस बीच, रविवार को उत्तर प्रदेश के विधि आयोग के अध्यक्ष आदित्य नाथ मित्तल ने कहा था कि बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगनी चाहिए क्योंकि यह राज्य में समस्या पैदा कर रही है.

मिजोरम देश का दूसरा सबसे कम जनसंख्‍या घनत्‍व वाला राज्‍य है

2011 की जनगणना के अनुसार मिजोरम की जनसंख्या 1,091,014 थी और राज्य का क्षेत्रफल लगभग 21,087 वर्ग किलोमीटर है. अरुणाचल प्रदेश के बाद मिजोरम देश का दूसरा सबसे कम जनसंख्‍या घनत्‍व वाला राज्‍य है. यहां प्रति वर्ग किलोमीटर 52 व्यक्ति हैं जबकि अरुणाचल प्रदेश में जनसंख्या घनत्व 17 व्यक्ति प्रति वर्ग किमी है. राष्ट्रीय औसत 382 प्रति वर्ग किलोमीटर है.

(भाषा इनपुट के साथ)

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed