October 24, 2025

Mohan Cabinet Meeting: इंदौर के रजवाड़ा में मोहन कैबिनेट की बैठक, क्या शामिल होगे मंत्री विजय शाह

0
mohan-yadav-cabinet-meeting-in-indore

Last Updated:

इंदौर. मध्य प्रदेश के इंदौर के राजवाड़ा में मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होगी. यह बैठक लोकमाता देवी अहिल्याबाई होलकर की 300वीं जयंती की स्मृति में की जा रही है. पहली बार मंगलवार को राजवाड़ा में कैबिनेट की बैठक होगी.इसके लिए दरबार हॉल को खास तरीके से सजाया गया है. इतना ही नहीं सीएम डॉ. मोहन यादव और सभी मंत्रियों के बैठने के लिए कुर्सियां नहीं बल्कि पटिए और गद्दे लगाए गए हैं. इस बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है. इधर, कर्नल सोफिया क़ुरैशी के अपमान के आरोपों से घिरे मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह आज इंदौर में हो रही मोहन सरकार की कैबिनेट बैठक में मौजूद नहीं रहेंगे. सूत्रों की मानें तो सुप्रीम कोर्ट ने विजय शाह की माफी खारिद कर दी है और कहा है कि कर्नल सोफिया क़ुरैशी पर की गई मंत्री की टिप्पणी से पूरा देश शर्मसार है.

इंदौर के राजवाड़ा में माता अहिल्या की 300 की जयंती के मौके पर होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव सहित कई मंत्री सोमवार देर शाम इंदौर पहुंचे. यहां अहिल्या माता की जीवन गाथा पर आधारित नाट्य मंचन में शामिल हुए. सीएम मोहन यादव, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, मंत्री प्रहलाद पटेल सहित अन्य कई मंत्री शहर के प्रसिद्ध चौपाटी सर्राफा बाजार भी पहुंचे.

मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव राजवाड़ा पहुंचे. पारंपरिक रूप से सीएम और मंत्रिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया गया. सभी कैबिनेट की बैठक में होंगे शामिल.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *