October 24, 2025

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज कर रहे हैं ताबड़तोड़ प्रचार, दिवाली के दिन भी करेंगे रैली

0
mp-assembly-election-2023-cm-shivraj-singh-chauhan-diwali

Updated at : 12 Nov 2023,

MP Assembly Election 2023: सीएम शिवराज, संभवतः देश के ऐसे नेता होंगे जो दीपावली के दिन भी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में 4 सभाओं को संबोधित करेंगे दीपावली के दिन सीएम शिवराज मालथोंन (खुरई) बेरसिया (भोपाल), कुक्षी (धार) उधमखेड़ी (सारंगपुर) विधानसभाओं में चुनाव प्रचार के लिए पहुचेंगे.

इसी तरह सीएम शिवराज ने धनतेरस के दिन भी 11 चुनावी सभाओं को संबोधित किया और शाम को भोपाल के चौक बाजार में लाड़ली बहनों के साथ खरीददारी करने पहुंचे. आचार संहिता लगने के बाद से अब तक सीएम 122 विधानसभा सीटों पर सभाएं कर चुके हैं, और चुनाव प्रचार के अंतिम दिन तक कुल 180 से अधिक सीटों को कवर करेंगे.

सीएम शिवराज का विक्रम मस्ताल से है 
विधानसभा चुनाव से बमुश्किल एक हफ्ते पहले, मध्य प्रदेश का बुधनी निर्वाचन क्षेत्र, जहां  बीजेपी के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का मुकाबला ऑन-स्क्रीन हनुमान और कांग्रेस उम्मीदवार विक्रम मस्तल से होता है, लड़ाई के प्रति उदासीन दिख रहा है.

यहां तक ​​कि समाजवादी पार्टी के भगवाधारी और लंबी दाढ़ी वाले वैराग्यानंद गिरि उर्फ ​​मिर्ची बाबा के मैदान में उतरने से भी मुकाबले में कोई खास हलचल नहीं हुई है. उनकी उपस्थिति को भोपाल से बुधनी की कम यात्राओं द्वारा चिह्नित किया गया है.

सीएम शिवराज बुधनी से लगातार चार बार जीत चुके हैं
सीएम शिवराज के जैत गांव के सरपंच राजेश कुमार बालावी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि मध्य प्रदेश के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले आत्मविश्वास से भरे चौहान ने 30 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा नहीं किया है. निर्वाचन क्षेत्र के हर कोने में बीजेपी के झंडे लहरा रहे हैं, जबकि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में कांग्रेस के झंडे दुर्लभ हैं. सीएम शिवराज 2006 (उपचुनाव) के बाद से बुधनी से लगातार चार बार जीत चुके हैं. इससे पहले वह 1990 में बुधनी से जीते थे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *