MP Berojgari Bhatta: एमपी में बेरोजगारी भत्ते का लाभ उठाना है तो ऐसे करें अप्लाई

प्रदेश, मध्य प्रदेश, मुख्य समाचार

Updated at : 16 Jul 2022,

Madhya Pradesh Berojgari Bhatta Yojana Registration 2022: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बेरोजगारों (Unemployed) को राहत देने के लिए शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Govt) ने अच्छी पहल की है. नौकरी न मिलने की सूरत में बेरोजगारों को 1500 रुपये मासिक भत्ता (Monthly Allowance to Unemployed) दिया जाता है. यह भत्ता 21 से 35 साल तक के युवाओं को मिलता है. जब तक नौकरी न लग जाए या अधिकतम तीन साल तक यह राशि दी जाती है. इस आर्थिक सहायता का इस्तेमाल बेरोजगार युवक (Unemployed Youth) नौकरी (Job) ढूंढने में खर्च कर सकते हैं.

देश में बेरोजगारी एक विकराल समस्या है. कई बार तो शिक्षित बेरोजगार युवा नौकरी न मिलने से निराश होकर आत्मघाती कदम तक उठा लेते हैं. ऐसे में तमाम राज्यों की सरकारें शिक्षित बेरोजगार युवाओं की हौसला अफजाई के लिए बेरोजगारी भत्ता देती हैं. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा भी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. चलिए जानते हैं कि बेरोजगारी भत्ता के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है और कौन से डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है.

भत्ता अवधि संबंधी जरूरी जानकारी

मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत उन सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को सरकार द्वारा खर्चा चलाने के लिए डेढ़ हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. ध्यान रहे कि अगर आप योजना के अंतर्गत आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन करते हैं तो इस स्कीम का लाभ सिर्फ एक महीने तक मिलेगा. वहीं, इस लाभ को बढ़वाना चाहते हैं तो रोजगार कार्यालय जाकर आपको वहां रजिस्ट्रेशन बढ़वाना पड़ेगा. मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ एक व्यक्ति तीन साल तक ले सकता है.

आवेदन करने के लिए पात्रता

आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थायी निवासी और कम से कम 12वीं पास होना चाहिए. आवेदक की उम्र सीमा 21 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए. यह भत्ता लेने के लिए आवेदक के परिवार की सालाना आय 3 लाख वार्षिक से कम होनी चाहिए. आवेदक के पास कोई रोजगार नहीं होना चाहिए.

इन दस्तावेजों की होगी जरूरत

बेरोजगारी भत्ता के लिए अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, 12वीं की मार्कशीट, पैन कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, मोबाइल नंबर, बैंक डिटेल, विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर है तो) होना जरूरी है.

ऐसे करें अप्लाई

महंगाई भत्ता के लिए अप्लाई करने के लिए एमपी रोजगार पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट https://mprojgar.gov.in/ पर जाना होगा. होम पेज पर एप्लीकेंट्स के ऑप्शन के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें. वेबसाइट पर दिए गए Job Seeker New to this Portal के विकल्प पर क्लिक करें. अब यहां सभी जरूरी जानकारियां भरें. सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स को अटैच करें. इसके बाद User-ID और पासवर्ड डालें और साथ ही कैप्चा कोड भरें. कैप्चा कोड भरने के बाद सब्मिट करें. आवेदक आईडी और पासवर्ड से कभी भी अपने आवेदन का स्टेट्स चेक कर सकते हैं.

Leave a Reply