October 24, 2025

MP में यहां पत्तों की साड़ी और 1 रूपये से किस्मत पलटने का दावा

0
mp-ichha-devi-mandir-burhanpur

Updated:Apr 03, 2025,

चैत्र नवरात्रि के आते ही या किसी भी धार्मिक पर्व के आगमन पर धार्मिक स्थलों पर भक्तों की खूब भीड़ देखी जाती है. ऐसी ही कुछ भीड़ बुरहानपुर के इच्छादेवी मंदिर में भी देखने को मिल रही जहां भक्त लंबी कतार में खड़े हो मां के दर्शन पाने का इंतजार कर रहे हैं.

इच्छादेवी मंदिर में हो रही भीड़ के पीछे दो कारण बताए जा रहें, एक तो मां को लेकर भक्तों में गहरी श्रद्धा और दूसरा ये कि लोगों का विश्वास है कि इस मंदिर के दर्शन करने से दर्शनार्थी की किस्मत चमक उठती है.

बुरहानपुर से  25 किलोमीटर दूर माता के ये मंदिर इच्छापुर गांव में सतपुड़ा की पहाड़ियों पर स्थित है. इन दिनों चैत्र नवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है. रोजाना सुबह से शाम तक हजारों की संख्या में भक्तगण माता के दर्शन करने आ रहे हैं.

हजारों की संख्या में माता का आशीर्वाद पाने आ रहे श्रद्धालु सिर्फ मध्य प्रदेश से ही नहीं बल्कि एमपी से सटे राज्य महाराष्ट्र और गुजरात से भी हैं. यहां उपस्थित हर श्रद्धालु अपने आप को खुशहाल मान रहा कि माता ने उन्हें बुलाया और वे मां का आशीर्वाद लेने यहां पहुंच गए.

कहते हैं कि मां का आशीर्वाद पाने के लिए भक्तों को 170 से ज्यादा सीढ़ियां चढ़नी पड़ती है जिसके बाद ही आप मां की झलक देख पाते हैं. मां के भक्ती में लीन श्रद्धालु भी जयकारा लगाते हुए घुटनों के बल सीढ़ियां चढ़कर माता के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

चैत्र नवरात्रि पर मंदिर में हो रही भीड़ को लेकर प्रशासन ने भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. भंडारों के आयोजन के साथ शुद्ध जल और पार्किंग की भी सुविधा दि गई है जहां प्रशासन पूरी तरह से सचेत मुस्तैद है.

इस 450 साल पुराने मंदिर को लेकर एक मान्यता है कि यहां दर्शन मात्र से मां इच्छादेवी भक्तों की हर मनोकामना पूरी करती हैं. जिसकी वजह से भक्तों को यहां नीम के पत्तों की साड़ी पहनकर मन्नत उतारते और गर्भगृह में एक रूपये का सिक्का चिपकाते देखा गया है ताकी दर्शन मात्र से उनकी इच्छाएं पूरी हो और कष्ट दूर हो.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *