September 11, 2025

हाइटेक हुआ महाकाल का दरबार; गर्भगृह में लगा नया सिस्टम

0
mp-news-ujjain-mahakal-hightec

Last Updated: Sep 10, 2024,

Ujjain Mahakal: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल के दरबार में भक्तों का तांता लगता है. रोजाना भारी संख्या में भक्त महाकाल के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंचते हैं. बीती होली में महाकाल के गर्भगृह में आग लग गई थी, जिसकी वजह से अफरा- तफरी मच गई थी. दर्शनार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बार फिर दरबार में नया फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया गया है. इसके बाद अब 58 डिग्री से ज्यादा तापमान हुआ तो अलार्म बजने लगेगा.

नया फायर सेफ्टी सिस्टम
महाकाल के गर्भगृह में लगभग 5 महीने बाद नया फायर सेफ्टी सिस्टम लगाया गया है. अब अगर गर्भगृह का तापमान  58 डिग्री से ज्यादा हुआ तापमान तो अलार्म बजने लगेगा. बता दें कि मंदिर के नंदी हॉल, गर्भ गृह की देहरी के साथ गलियारे में फायर सिस्टम लगाया गया है, ये सिस्टम नंदी हॉल व गलियारे में होने पर कंट्रोल रूम को अलर्ट करेगा. इसे लेकर मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने कहा कि वडोदरा के एक भक्त द्वारा यह फायर सिस्टम भेंट किया गया है, इस सिस्टम को लगाने से पहले कर्मियों को ट्रेनिंग दी गई है आने वाले दिनों में पूरे परिसर में इसी तरह के उपकरण लगाए जाएंगे.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed