October 25, 2025

MP के सागर में फिर दिखी पोस्टर पॉलिटिक्स

0
mp-poster-politics-in-sagar

Last Updated: Dec 26, 2024,

MP Politics: मध्य प्रदेश का सागर जिला इन दिनों एमपी की राजनीति का केंद्र बना हुआ है. क्योंकि यहां पिछले दिनों शुरू हुई सियासी हलचल सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम में भी देखी गई थी, जबकि अब एक बार फिर से यहां पोस्टर पॉलिटिक्स देखने को मिली है. दरअसल, मौका ‘केन-बेतवा लिंक प्रोजेक्ट’ से जुड़े कार्यक्रम का था. सागर शहर के ऑडिटोरियम में जिले का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें सभी नेताओं को पहुंचना था, लेकिन कार्यक्रम स्थल पर जब नेता पहुंचे तो जिले से आने वाले दो ही विधायकों के कटआउट लगे थे, लेकिन जब सब विधायक बाहर निकले तो सभी को कटआउट लग चुके थे, जिससे एक बार फिर जिले में पोस्टर पॉलिटिक्स की चर्चा होने लगी.

सागर जिले में हैं बीजेपी के सीनियर विधायक 

दरअसल, ‘केन-बेतवा लिंक परियोजना’ को लेकर बुंदेलखंड के सभी जिलों में कार्यक्रम आयोजित किया गया था. सागर जिले में भी सभी विधायकों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया था. लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पीएम मोदी और सीएम मोहन यादव के साथ जिले के केवल दो ही विधायकों के पोस्टर लगे थे, ये पोस्टर पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव और मंत्री गोविंद सिंह राजपूत का था. सूत्रों के मुताबिक जैसे ही कार्यक्रम में सभी विधायक पहुंचे तो पोस्टर की चर्चा फिर से शुरू हो गई.

बाहर निकलते ही लगे 8 पोस्टर 

बताया जा रहा है कि जैसे ही कटआउट का यह मामला चर्चा में आया तो आनन-फानन में सागर जिले के सभी आठ विधायकों के कटआउट कार्यक्रम में लगा दिए गए. जब सब कार्यक्रम के बाद बाहर निकले तो सभी को अपने-अपने पोस्टर दिखाई दिए. बता दें कि सागर जिले में आठ विधानसभा सीटे हैं, जिन पर सात में बीजेपी के विधायक जीते थे, जबकि कांग्रेस की एकमात्र विधायक निर्मला सप्रे भी बीजेपी का दामन थाम चुकी हैं, जिससे वह भी भाजपा के कार्यक्रमों में शामिल होती हैं.

सागर में बीजेपी के विधायक 

  • गोपाल भार्गव-पूर्व मंत्री, विधायक
  • भूपेंद्र सिंह-पूर्व मंत्री, विधायक
  • गोविंद सिंह राजपूत-मोहन सरकार में मंत्री
  • शैलेंद्र जैन-विधायक
  • प्रदीप लारिया-विधायक
  • वीरेंद्र सिंह-विधायक
  • ब्रजबिहारी पटेरिया-विधायक
  • निर्मला सप्रे ( कांग्रेस के टिकट पर विधाक चुनी गई, बीजेपी में शामिल हुई, सदस्यता का मामला अटका है)

गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह ने दी थी प्रतिक्रिया 

हाल ही में सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम के दौरान भी पोस्टर पॉलिटिक्स दिखी थी, जहां सीएम के आगमन को लेकर शहर में लगाए गए पोस्टर और होर्डिंग्स में दो सीनियर नेताओं की फोटो पोस्टर में नहीं लगी हुई थी, जिस पर पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह और गोपाल भार्गव ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी थी. गोपाल भार्गव ने कहा ने कहा था कि फोटो से कोई नेता नहीं बनता है. वहीं भूपेंद्र सिंह ने सीएम की मौजूदगी में कहा था कि पोस्टर में फोटो नहीं दिल में जगह होनी चाहिए. ऐसे में एक बार फिर से पोस्टर के बाद कटआउट पॉलिटिक्स दिखने के बाद सागर जिला एमपी का सियासी केंद्र बना हुआ है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *