September 11, 2025

मध्य प्रदेश में यहां खेली जाएगी वृंदावन जैसी होली, बड़े-बड़े संत जमाएंगे डेरा

0
mp-will-colored-in-colors-of-vrindavan

LAST UPDATED : 

खरगोन. कृष्ण की भक्ति में रंगना है तो वृंदावन जानें की जरूरत नहीं है. अगले सात दिनों के लिए मध्य प्रदेश का चोली गांव ही वृंदावन बन जाएगा. दरअसल, गांव में ठाकुर श्री राधाविनोद बिहारी का वार्षिक पाट महोत्सव मनाया जाएगा. महोत्सव में वृंदावन के बड़े-बड़े संत और सैकड़ों भक्त शामिल होंगे. महोत्सव का यह 10वां वर्ष है.

खरगोन का चोली गांव, जिसे देवों की नगरी देवगढ़ भी कहा जाता है. यहां हर साल श्री स्वामी हरिदास रसिक भक्त मंडल एवं ग्रामीणों द्वारा ठाकुर श्री राधाविनोद बिहारी का वार्षिक पाट महोत्सव मनाया जाता है. इस बार महोत्सव 21 फरवरी 2024 से प्रारंभ होगा, जो 27 फरवरी 2024 तक चलेगा.

ये होंगे आयोजन
श्री धाम वृंदावन के सदगुरू श्री अलबेली शरण महाराज के संरक्षण में होने वाले वार्षिक पाटोत्सव में 21 से 25 फरवरी तक राष्ट्रीय पुरस्कार सम्मानित पंडित राम शर्मा एवं रास मंडल द्वारा प्रतिदिन सुबह 9 बजे गोरांगलीला एवं रात्रि 8:30 बजे रासलीला होगी. 23 एवं 24 फरवरी को कथावाचक इंद्रेश महाराज द्वारा पाटोत्सव, बधाई गायन और समाज गायन सुबह 8 बजे एवं शाम 5 बजे तक होंगे.

गौ महोत्सव भी मनाएंगे
भजन सम्राट रसिक पागल बाबा के परम शिष्य बाबा चित्र-विचित्र महाराज द्वारा रात्रि 8 बजे से भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी. वहीं 25 फरवरी को षष्टम गौ महोत्सव भी मनाया जाएगा. इस दौरान अलबेली शरण महाराज एवं महंत श्री 108 किशोरदास देवजी महाराज तथा वृंदावन के संतों के सानिध्य में गौ पूजन और सत्संग होगा. 27 फरवरी को विशाल भंडारा प्रसादी वितगण के साथ समापन होगा.

ऐसे हुई महोत्सव की शुरुआत
समिति के गौरव सिंह ठाकुर ने बताया कि गांव में ठाकुर श्री राधावीनोद बिहारी जी का लगभग 400 वर्ष पुराना मंदिर है. सन 1643 में भगवान की यहां स्थापना हुई थी. अलबेली शरण महाराज के नेतृत्व में वर्ष 2015 में मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ था. इस दौरान 3 फरवरी 2015 को पुनः भगवान की प्राण प्रतिष्ठा हुई. तभी से से हर साल पाटोत्सव मनाया जा रहा है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed