Earthquake News Live: म्यांमार में 1000 की मौत, 10000 तक पहुंच सकता है आंकड़ा, भारत ने पहुंचाई मदद

Last Updated:
Myanmar-Thailand Earthquake Live: म्यांमार और थाईलैंड में शुक्रवार को 7.7 तीव्रता वाले भूकंप ने बड़ी तबाही मचाई है. म्यांमार में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1000 हो गई है तथा घायलों की संख्या बढ़कर 2,670 हो गई. अमेरिका के अमेरिका के जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि मौतों का आंकड़ा 10,000 तक पहुंच सकता है. अभी भी लगातार झटके महसूस हो रहे हैं, जो लोगों को डरा रहे हैं. शुक्रवार को रात 11:56 बजे म्यांमार में फिर भूकंप के झटके लगे. स्थानीय समय के मुताबिक शुक्रवार रात 11:56 बजे म्यांमार में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने एक्स पर एक पोस्ट में बताया कि भूकंप की तीव्रता 4.2 रही. यह 10 किमी की गहराई में आया. भूकंप से हुई तबाही का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में एक 30 मंजिला इमारत जमींदोज हो गई, जिसमें 43 मजदूर फंसे हुए हैं. भूकंप के बाद बैंकॉक में इमरजेंसी की घोषणा कर दी गई है. भारत ने म्यांमार की मदद के लिए सी 130 जे विमान के जरिए लगभग 15 टन राहत सामग्री म्यांमार भेजी है. म्यांमार में सैन्य शासन होने के बावजूद ट्रंप ने कहा है कि यूएस मदद करेगा.
भारत की ओर से दी गई राहत सामग्री म्यांमार पहुंच गई है. विमान यांगून में उतर चुका है और राहत सामग्री म्यांमार को सौंपी जा रही है. भारत ने ऑपरेशन ब्रह्मा के तहत यह राहत सामग्री पहुंचाई है.