October 27, 2025

मध्य प्रदेश का ये शहर है ‘भारत की नमकीन राजधानी’

0
namkeen-capital-of-india
Updated: May 04, 2024,
Namkeen Capital of India: इंदौर शहर न सिर्फ स्वच्छता बल्कि अपने जायके और खान-पान के लिए भी मशहूर है. यहां की नमकीन सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी भेजी जाती है. यही कारण है इंदौर को ‘नमकीन कैपिटल ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है.
– इंदौर नमकीन दुनिया भर में मशहूर है. यहां एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों प्रकार की नमकीन-सेव मिलती है. हर वैयारटी का अपना अलग स्वाद है. सभी टेस्ट में एक से बढ़कर एक होती हैं.
इंदौर में नमकीन और सेव की कई तरह की वैयारटी मिलती हैं. यहां एक नमकीन मार्केट भी है, जहां एक बार जाने के बाद आपको ये बिल्कुल भी समझ नहीं आएगा कि क्या लें और क्या न लें.

इंदौरी नमकीन खरीदने और खाने के लिए देशभर के कोने-कोने से लोग आते हैं. यही नहीं लोग लंदन, अमेरिका समेत विदेशों में रह रहे अपने रिश्तेदारों को भी इंदौरी नमकीन भेजते हैं. होली-दिवाली और अलग-अलग त्योहारों पर तो डिमांड काफी ज्यादा बढ़ जाती है.

इंदौर को एक नहीं बल्कि 4-4 नामों से जाना जाता है. इंदौर को ‘मिनी मुंबई’ भी कहा जाता है. साथ ही ‘होल्कर राजवंश’ होने के कारण इसे होलकर सिटी भी कहा जाता है.

इंदौर में इतनी सारी वैयारटी की नमकीन मिलने के कारण इसे ‘नमकीन कैपिटल ऑफ इंडिया’ भी कहा जाता है. वहीं, 7 बार से लगातार इंदौर शहर स्वच्छता में नंबर 1 बना हुआ है, जिस कारण अब इसे ‘क्लीन सिटी ऑफ इंडिया’ का तमगा भी मिल चुका है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *