September 11, 2025

MP: बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, BJP की पूर्व पार्षद के पति पर आरोप

0
neemuch-senior-citizen-beaten

नीमच, 21 मई 2022,

मध्य प्रदेश के नीमच जिले में एक मानसिक रोगी को विशेष समुदाय के होने की आशंका में पीट-पीटकर मार डाला गया.  मारपीट करने वाला आरोपी भाजपा नेता बताया जा रहा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, मनासा के रामपुरा रोड स्थित मारुति शोरूम के पास गुरुवार को 65 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया था. पुलिस ने सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्लेटफार्मों पर उसकी तस्वीरें जारी की थीं. बुजुर्ग की पहचान रतलाम जिले के भंवर लाल जैन के रूप में हुई.

शुक्रवार को जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया. परिवार के सदस्यों ने दावा किया कि जैन विकलांग थे और उन्हें याददाश्त से संबंधित समस्या थी.

शव परिजनों को सौंपे जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया, जिसमें एक शख्स भंवर लाल जैन को मुस्लिम होने के शक में पीटता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में आरोपी को पीड़ित से आधार कार्ड की मांग करते भी देखा गया.

पुलिस जांच में आरोपी की पहचान दिनेश कुशवाहा के रूप में हुई है और पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक उसकी पत्नी बीजेपी के टिकट पर शहर की पार्षद रह चुकी है.

पुलिस ने पूरे मामले में 302 आईपीसी के धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी  है. टीआई ने बताया कि इस मामले में और भी जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिसके बाद और भी लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

जीतू पटवारी ने सरकार को घेरा

उधर, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी ने भी इस घटना के वीडियो को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मार खा रहे भंवरलाल_जैन बाद में मृत… पाए गए! मारने वाला  BJP की पूर्व पार्षद का पति दिनेश_है! पहले दलित, फिर मुस्लिम-आदिवासी और अब जैन! इस ज़हर, जानलेवा नफरत की भट्टी को  भाजपा ने जलाया है! गृहमंत्री कुछ बोलेंगे?

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed