October 24, 2025

सूबेदार को धमकाने पर बोले कांग्रेस मंत्री, ट्रांसफर की धमकी सही हुई तो भतीजे से दिलवा दूंगा इस्तीफा

0
nephew-will-resign-said-sajjan-singh-verma

Updated Tue, 16 Apr 2019,

मध्यप्रदेश के इंदौर में पार्षद अभय वर्मा द्वारा महिला सूबेदार को को धमकाने वाले मामले पर कांग्रेस मंत्री सज्जनसिंह वर्मा ने बयान दिया है। सज्जनसिंह ने कहा मैं संस्कारी परिवार का हूं। मेरा परिवार भतीजे-भांजे सब संस्कारी हैं। तीन बार के पार्षद और नेता प्रतिपक्ष रहे मेरे भतीजे अभय वर्मा ने सूबेदार को अगर यह कहा होगा कि मैं तेरा ट्रांसफर करवा दूंगा तो कल उसका पार्षद पद से इस्तीफा नहीं करवा दूं तो मेरे राजनीति करने पर लानत है। नहीं तो वो महिला सूबेदार इस्तीफा दें, जिसने यह आरोप लगाया है।

उधर भारतीय जनता युवा मोर्चा के नगर उपाध्यक्ष निक्की करोसिया और कार्यालय मंत्री ऋषि सिंह खनूजा भी एसएसपी के दफ्तर पहुंचे और सूबेदार से बदसलूकी करने वाले कांग्रेस नेताओं पर कार्रवाई की मांग की।

बता दें कि पार्षद अभय वर्मा द्वारा महिला ट्रैफिक सूबेदार को ट्रांसफर की धमकी देने का मामला सामने आया था। मामला रविवार की सुबह इंदौर के राजीव गांधी चौराहे का है। मंत्री सज्जन सिंह वर्मा का पार्षद भतीजा अभय वर्मा फोन पर बात करते हुए स्कॉर्पियो चला रहा था कि ट्रैफिक जवान ने उसे रोक लिया।

महिला सूबेदार सोनू वाजपेयी ने गाड़ी के कागज मांगे तो अभय ने मोबाइल पर बात करने से इनकार कर दिया। गाड़ी के कागज भी नहीं दिखाए। जब महिला अधिकारी ने कार्रवाई की चेतावनी दी और सिपाही ने वीडियो बनाया तो अभय ने माफी मांगी और कार लेकर चला गया। एक घंटे के बाद अभय अपने समर्थकों के साथ वापस आया और महिला सूबेदार को ट्रांसफर की धमकी दे डाली। बाद में शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने मामला शांत कराया।

इससे पहले भी पार्षद अभय वर्मा विवादों में रहा है। जून 2016 में जूनी इंदौर स्थित पिशोरी ढाबे का डिलेवरी बॉय खाना लेकर देरी से पहुंचा तो अभय ने अपने परिवार वालों के साथ ढाबे पर पहुंचकर तोड़फोड़ की और जमकर हंगामा किया था। इस मामले में जूनी इंदौर पुलिस ने अभय वर्मा पर बलवे का केस दर्ज किया था।

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *