October 27, 2025

केरल में अब निपाह वायरस का आतंक: 20 लोग अस्पताल में भर्ती, 168 को होम आइसोलेशन में रखा गया

0
nipah-virus-terror-in-kerala

Updated : 06 Sep 2021

तिरुवनन्तपुरम: केरल में कोरोना के बाद अब निपाह वायरस का खतरा मंडरा रहा है. कोझिकोड से कुछ दूरी मावूर में 12 साल के बच्चे की निपाह वायरस मौत होने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है. इसके लिए स्थानीय अधिकारियों ने शहर में और आस-पास के इलाकों में इसके प्रसार की रोकथाम के लिए तैयारियां शुरू कर दी है.

 

वायरस फैलने की किसी भी आशंका को देखते हुए कोझिकोड में एक स्पेशल निपाह वार्ड शुरू किया है. अस्पताल ने कहा कि मंत्रियों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों के साथ प्रस्तावित बैठक के बाद आगे की योजना पर फैसला लिया जाएगा.

 

वहीं कॉन्टैक्स ट्रैसिंग के जरिए कुल 188 ऐसे लोगों की पहचान की गई है जो मृत बच्चे के संपर्क में आए थे. इनमें से 20 को हाई रिस्क मानते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इनमे से दो में निपाह के लक्षण मिले हैं. वहीं 168 को घर में आइसोलेट किया गया है.

 

जिन बीस लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है उनमें निपाह वायरस के लक्षण मिले हैं. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज ने कहा कि दोनों स्वास्थ्यकर्मी हैं. इनमें से एक निजी अस्पताल में काम करता है जबकि अन्य कोझिकोड चिकित्सा कॉलेज सह अस्पताल का कर्मी है.

 

जॉर्ज ने कहा कि राज्य ने पुणे एनआईवी अधिकारियों से कोझिकोड अस्पताल में जांच सुविधा की व्यवस्था करने के लिए कहा है. एनआईवी की टीम यहां आकर जरूरी कार्य करेगी. अगर प्रारंभिक जांच में मरीज में संक्रमण की पुष्टि होती है तो नमूने को फिर से पुष्टि के लिए एनआईवी भेजा जाएगा और वह परिणाम 12 घंटे के भीतर उपलब्ध कराया जाएगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *