September 11, 2025

ग्वालियर में मास्क नहीं लगाया तो लिखना पड़ेगा कोरोना पर निबंध

0
not-wearing-mask-punishment-mplive

Publish Date –  Sun, 6 December 20,

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोनावायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर सरकार और प्रशासन द्वारा सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. ग्वालियर (Gwalior) में प्रशासन ने तय किया है कि जो भी व्यक्ति बिना मास्क के मिलेगा उसे खुली जेल में रहने के साथ कोरोना पर निबंध लिखने की सजा दी जा रही है.

ग्वालियर के जिलाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह (Kaushalendra Vikram Singh) ने बताया है कि कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा रोको टोको अभियान चलाया जा रहा है. जन जागृति के साथ-साथ लापरवाही बरतने वालों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई के साथ-साथ खुली जेल में भेजने का काम भी किया जा रहा है. शनिवार को लगभग 20 लोगों को रूपसिंह स्टेडियम (Roop Singh Stadium) स्थित खुली जेल में भेजा गया और वहां पर कोरोना विषय पर निबंध भी लिखवाया गया.

ज़िलाधिकारी कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि शहर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे हैं, इसके साथ ही बिना मास्क के भी घूमते पाए जा रहे हैं. खासकर युवा बिना मास्क के गाड़ियों में घूमते मिलते हैं. इसके साथ ही कुछ लोग मास्क को व्यवस्थित रूप से न लगाकर केवल गले में टांगकर भी घूम रहे हैं. कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी को विशेष सावधानी बरतना आवश्यक है.

जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी राजीव सिंह (Rajiv Singh) ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा रूपसिंह स्टेडियम में बनाई गई खुली जेल में शनिवार को लगभग 20 युवाओं को बिना मास्क के घूमते पाए जाने पर लाया गया और सभी से कोरोना विषय पर निबंध लिखवाया गया. उन्होंने बताया कि शहर में प्रतिदिन चेकिंग के दौरान जो लोग भी बिना मास्क के पाए जायेंगे उन्हें खुली जेल में ले जाया जायेगा.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed