October 24, 2025

22 साल की नीसा देवगन करेंगी बॉलीवुड डेब्यू ? स्टारकिड को लेकर खड़े हो रहे हैं सवाल

0
nysa-devgn-bollywood-debut

Updated : Apr 09, 2025,

अजय देवगन और काजोल बी-टाउन के सबसे बेहतरीन कलाकारों में गिने जाते हैं। दोनों सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। अब हर किसी की निगाहें उनकी बेटी नीसा देवगन के बॉलीवुड डेब्यू पर टिकी हैं। लोगों का सोचना है कि बाकी के स्टारकिड्स की तरह आने वाले समय में काजोल और अजय देवगन की लाडली नीसा भी बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। इस बीच काजोल ने नीसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है और इस पर से पर्दा उठा दिया है कि नीसा अपना एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगी या नहीं।

कब डेब्यू करेंगी काजोल-अजय देवगन की बेटी नीसा?

काजोल ने  एक इवेंट में बेटी नीसा के बॉलीवुड डेब्यू प्लान के बारे में खुलकर बात की। काजोल ने बताया कि नीसा बॉलीवुड डेब्यू नहीं करने वालीं। नीसा के बॉलीवुड डेब्यू पर सवाल किए जाने पर काजोल ने कहा- ‘बिलकुल नहीं। मुझे नहीं लगता कि वो बॉलीवुड डेब्यू करेगी। वो 22 साल की होने वाली है और मुझे लगता है कि उसने मन बना लिया है कि वो अभी एक्टिंग में नहीं आने वाली है।’

नई जनरेशन को काजोल की सलाह

नई जनरेशन और यंग टैलेंट को करियर की सलाह देते हुए काजोल ने कहा- ‘मैं ये कहना चाहूंगी कि प्लीज आप हर किसी से सलाह ना लें। क्योंकि, जब आप ये बात पूछेंगे कि मुझे क्या करना चाहिए तो 100 लोग ये बताने के लिए खड़े हो जाएंगे कि आपको क्या करना चाहिए और क्या नहीं। आपको कहेंगे- अपनी नाक बदल लो, हाथ बदल लो, बालों का रंग बदलो, ये करो-वो करो। किसी की भी सफलता का राज है खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता। फिर चाहे वो अभिनय की दुनिया हो या फिर सोशल मीडिया पर, दुनिया में बड़ा नाम कमाने के लिए खुद के लिए जगह बनाने की क्षमता होनी चाहिए।’

काजोल के हालिया प्रोजेक्ट

वर्क फ्रंट की बात करें तो काजोल अब माइथोलॉजिकल हॉरर फिल्म ‘मां’ में नजर आएंगी। इसके डायरेक्टर विशाल फुरिया हैं। विशाल फुरिया इन दिनों ‘छोरी 2’ को लेकर चर्चा में हैं। मां से हाल ही में काजोल का फर्स्ट लुक भी सामने आया था, जिसे काफी पसंद किया गया। इस फिल्म में काजोल अपनी बेटी की रक्षा करने की कोशिश करती नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ रोनित रॉय और इंद्रनील सेनगुप्ता भी नजर आएंगे। ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *