September 11, 2025

Ola Electric Scooter Launch: खत्म हुआ इंतजार! इस दिन भारत में लॉन्च होगा ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर

0
ola-electric-scooter

Updated : 03 Aug 2021

Ola Electric Scooter की भारतीय ऑटो बाजार में चर्चाएं जोरों-शोरों पर हैं. हर किसी को इसकी लॉन्चिंग डेट का बेसब्री से इंतजार था, जो कि अब खत्म हो चुका है. ओला का इलेक्ट्रिक स्कूटर इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लॉन्च किया जाएगा. यानी अब इस स्कूटर के लिए इसके फैंस को और इंतजार नहीं करना पड़ेगा. ओला स्कूटर के लिए कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का यूज करेगी यानी इसकी सीधे कस्टमर के घर पर डिलीवरी करवाई जाएगी.

15 अगस्त को होगा लॉन्च 

दरअसल ओला के सीईओ भाविश अग्रवाल ने ट्वीट करके इस स्कूटर के लॉन्चिंग डेट की जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “जिन्होंने हमारा स्कूटर बुक किया है उन सभी का शुक्रिया. 15 अगस्त को ओला इलेक्ट्रिक के इवेंट लॉन्च की प्लानिंग कर रहे हैं. जल्द ही प्रोडक्ट से जुड़ी और जानकारी साझा की जाएगी.”

स्कूटर की होगी होम डिलीवरी
Ola अपने ई-स्कूटर्स की होम डिलीवरी देगी, यानी कंपनी सीधे खरीदारों के घर तक पहुंचाएगी. ओला एक डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल करेगी, इसलिए पूरी खरीद प्रक्रिया निर्माता और खरीदार के बीच होगी, जिससे ओला को एक पारंपरिक डीलरशिप नेटवर्क स्थापित करने की जरूरत नहीं रह जाएगी.

ओला इलेक्ट्रिक ने दावा किया है कि स्कूटर में बड़ा बूट स्पेस भी मिलेगा. इसके अलावा  नए स्कूटर में बिना चाबी के अनुभव के लिए ऐप- बेस्ड की मिलेगी और इसे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ लाया जाएगा. ओला ने दावा किया है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर एर्गोनोमिक सीटिंग के साथ आएगा.

इन रंगों में होगा उपलब्ध

भाविश अग्रवाल के मुताबिक ग्राहक इस स्कूटर को पेस्टल रेड, पेस्टल येलो, पेस्टल ब्लू, मैटेलिक सिल्वर, मैटेलिक गोल्ड, मैटेलिक पिंक, मैट ब्लैक, मैट ब्लू, मैट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ इसे खरीद सकेंगे. इससे पहले उन्होंने अपने ट्वीट में कहा ‘भारत की इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रान्ति के लिए एक शानदार शुरुआत.100,000+ क्रांतिकारियों को बहुत धन्यवाद जो हमारे साथ जुड़े और अपना स्कूटर बुक किया’

Bajaj Chetak से होगा मुकाबला

Ola Electric Scooter का मुकाबला भारत में Bajaj Chetak से होगा. ये स्कूटर बाजार में दो वेरिएंट्स में अवेलेबल है. इसकी कीमत एक लाख रुपये तय की गई है. इस स्कूटर में 3 kWh की क्षमता का बैटरी पैक का यूज किया गया है. ये इलेक्ट्रिक मोटर 5.36 bhp की पावर और 16 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. फुल चार्ज करने के बाद ये स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की रेंज देती है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed