October 27, 2025

Paris Olympics 2024: मेडल जीतने पर ओलंपिक में मिलते हैं कितने पैसे, जानकर होंगे हैरान

0
olympics-prize-money

Last Updated : 

नई दिल्ली. पेरिस में हो रहे ओलंपिक पर इस वक्त पूरी दुनिया की नजर है. खेलों के महाकुंभ में तमाम बड़े एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. सबकी नजर ओलंपिक में गोल्ड मेडल हासिल करने पर टिकी है. भारत ने अब तक पेरिस ओलंपिक में 3 मेडल जीते हैं. तीनों ही निशानेबाजी में हासिल किए हैं. मुंबई के निशानेबाज स्वप्निल को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से इनामी राशि दिए जाने की घोषणा की गई है. ऐसे में आपके मन में सवाल उठना बनता है कि ओलंपिक में मेडल जीतने पर कितने पैसे मिलते हैं.

ओलंपिक में खेलना और देश के लिए मेडल जीतने का सपना हर खिलाड़ी का होता है. कुछ ही इस सपने को साकार करने में कामयाब होते हैं. भारतीय निशानेबाज मनु भाकर ने ओलंपिक में इतिहास रच दिया है. एक ओलंपिक में दो मेडल जीतने वाली वह पहली भारतीय हैं. 10 मीटर एयर पिस्टल और फिर इसी के मिक्सड इवेंट मे सरबजोत सिंह के साथ उन्होंने भारत के लिए कांस्य पदक जीता. आप जरूर सोच रहे होंगे कि दो मेडल जीतने पर उनको ओलंपिक में कितने पैसे मिले, चहिए हम आपके सवाल का जवाब देते हैं.

ओलंपिक में मेडल जीतने पर मिलते हैं कितने पैसे
आपको यह बात जानकर हैरानी होगी कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाले एथलीट को इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी की तरफ से नकद इनाम नहीं दिया जाता है. भारतीय ओलंपिक संघ भी अपने खिलाड़ियों को ओलंपिक पदक जीतने पर इनाम में पैसे नहीं देता है.

भारत सरकार देती है नगद इनाम
ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों के लिए भारत सरकार ने इनामी राशि की घोषणा की है. गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी को 75 लाख रुपये दिए जाते हैं. सिल्वर मेडल लाने वाले खिलाड़ी को सरकार की तरफ से 50 लाख रुपये जबकि देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल लाने वाले एथलीट को 30 लाख रुपये का इनाम दिया जाता है. इसके अलावा राज्य सरकार अपने खिलाड़ियों को देने वाले इनाम की घोषणा करती है.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *