September 12, 2025

नौ विपक्षी नेताओं ने ‘जांच एजेंसियों के दुरुपयोग’ को लेकर PM मोदी को लिखा पत्र

0
opposition-leaders-letter-to-pm-modi

Updated: 5 मार्च, 2023

नई दिल्ली: नौ विपक्षी नेताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखकर केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है. इसके साथ ED और सीबीआई जैसी एजेंसियों के दुरुपयोग करने की निंदा भी की है. पत्र में हेमंत विस्व सरमा पर निशाना साधते हुए लिखा कि भाजपा में शामिल होने वाले विपक्षी नेताओं के खिलाफ धीमी गति से जांच होती है.

पत्र में गवर्नर कार्यालय पर चुनी हुई लोकतांत्रिक सरकारों के कार्य में दखल देने का आरोप लगाया है. पत्र में लिखा गया है कि केंद्र और राज्यों के बीच बढ़ती दरार का कारण राज्यपाल बन रहे हैं. BRS प्रमुख चंद्रशेखर राव, JKNC प्रमुख फारूक अब्दुल्लाह, AITC प्रमुख ममता बनर्जी, NCP प्रमुख शरद पवार और उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय एजेंसियों की खराब होती छवि पर गहरी चिंता व्यक्त की.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी जांच एजेंसियों की निष्पक्षता पर सवाल उठाए हैं. बिहार के डिप्टी सीएम और आरजेडी के चेयरपर्सन तेजस्वी यादव और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भी केंद्र सरकार पर विपक्ष के नेताओं के खिलाफ छापेमारी करने का विरोध किया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed