October 27, 2025

MP Seat Analysis: क्या पन्ना की तीनों सीट पर में पूर्ण बहुमत ले आएगी BJP?

0
panna-mp-assembly-election-2023

Last Updated: Jun 20, 2023,

Panna Assembly Election 2023: बुंदेलखंड का हिस्सा पन्ना जिला अपने नायाब हीरों के लिए देशभर में मशहूर है. यहां की तीनों सीट पर इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (MP election 2023) पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं.जिले में तीन विधानसभा सीसट हैं- पवई, गन्नौर और पन्ना. साल 2003 में गुन्नौर विधानसभा सीट अस्तित्व में नहीं थी, लेकिन 2008 में इस सीट के आने के बाद जिले में चुनावी माहौल रोमांचक हो गया. जिले की तीन विधानसभा सीटों में अब तक किसी न किसी एक सीट पर कांग्रेस कांटे के टक्कर देते हुए BJP को हरा देती थी. ऐसे में इस बार का चुनाव देखने लायक होगा कि क्या BJP सभी सीटों पर कब्जा जमा लेगी या फिर पुरानी परंपरा जारी रहेगी.

साल 2003 के आंकड़े
सबसे पहले साल 2003 के आंकड़ों पर नजर डालें तो तब जिले में दो ही विधानसभा सीट पन्ना और पवई थीं. दोनों सीट पर बीजेपी का कब्जा था.

2008 की बात करें तो पवई सीट पर तो बीजेपी ने जीत हासिल की,  लेकिन 2003 में पन्ना में BJP को  जीताकर जनता खुश नहीं हुई. यही कारण रहा कि साल 2008 में पन्ना सीट से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा और कांग्रेस ने जीत दर्ज की. हालांकि, पहली बार अस्तित्व में आई गुन्नौर में BJP ने जीत हासिल की.

साल 2013 के आंकड़े
साल 2013 में चौंकाने वाले आकड़े सामने आए. पवई विधानसभा सीट पर दो बार से जीत रही BJP को जनता ने नकार दिया. यहां कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत हासिल की, जबकि गुन्नौर में फिर BJP का कब्जा रहा और पन्ना में BJP की वापसी हुई.

वर्तमान स्थिति यानी 2018 के आंकड़े
वर्तमान में पवई और पन्ना में BJP का कब्जा है, जबकि गुन्नौर में कांग्रेस काबिज है. पवई में BJP प्रत्याशी प्रह्लाद लोधी ने जीतकर कमल की वापसी कराई और पन्ना में  बृजेंद्र प्रताप सिंह ने कमल खिलाया. हालांकि, इस बार गुन्नौर में जनता ने कांग्रेस को मौका दिया.

देखें साल 2018 के वोट के आंकड़ें
पवई में कुल  256895, गुन्नौर में 212160 और पन्ना में 229496 वोर्टस ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया.

देखें 2018 का वोट शेयर
साल 2018 के विधानसभा चुनाव में पवई में BJP ने 79647 और कांग्रेस ने 55967 वोट हासिल किए, जबकि गुन्नौर में BJP के खाते में सिर्फ 55674 और कांग्रेस के खाते में  57658 वोट आए. पन्ना विधानसभा सीट देखें तो यहां BJP ने करारी शिकस्त देते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को हरा दिया.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *