September 11, 2025

Paris olympics 2024: भाला फेंकने का इतिहास क्या है, सबसे पहले किसने फेंका था जेवलिन ?

0
history-of-javelin-throwing

Updated at : 09 Aug 2024 ,

Paris olympics 2024: नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक में भाला फेंक स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया है. इसके बाद वो ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने लगातार दो ओलंपिक पदक जीते हैं. वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम को गोल्ड मेडल मिला है. भाला फेंक के इतिहास पर नजर डालें ये कुछ दशकों या सालों पुरानी प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि इसका अच्छा खास और बड़ा इतिहास रहा है. तो चलिए आज हम इस प्रतियोगिता के इतिहास और सबसे पहले जेवलिन किसने फेंका था, इसके बारे में जानते हैं.

युद्ध के हथियार से लेकर ओलंपिक तक

भाला फेंक का इतिहास बहुत पुराना हैपहली बार भाला फेंक 708 ईसा पूर्व ग्रीस में हुए प्राचीन ओलंपिक गेम्स में एक खेल के रूप में शामिल किया गया थाये दौड़डिस्कस थ्रोलंबी कूद और कुश्ती के साथ पेंटाथलॉन इवेंट का हिस्सा बनाआपको जानकर हैरानी होगी कि पहली बार जब भाला फेंक प्रतियोगिता हुई थी उस समय भाला जैतून की लकड़ी से बना थाहालांकि प्राचीन ओलंपिक खेलों का आयोजन स्थल ओलंपिया की स्थिति सदियों से कई लड़ाइयों और प्राकृतिक आपदाओं के बाद बिगड़ती रही हैफिर 394 ईस्वीं के आसपास रोमन सम्राट थियोडोसियस प्रथम ने मूर्तिपूजक समारोहों और कार्यों को अवैध घोषित करने के बाद खेलों को आधिकारिक तौर पर खत्म कर दियाइसके साथ ही भाला फेंक भी यहां रुक गया था.

इसके सदियों बाद स्कैंडिनेवियाई ने 1700 के दशक के अंत में इस खेल को फिर शुरू कियाबता दें कि फिनलैंड और स्वीडन ने भाला फेंक के दो अलगअलग इवेंट में प्रतिस्पर्धा हुआ करती थीजिसमें एक में भाला लक्ष्य पर फेंकना होता था और दूसरे में भाला सबसे दूर फेंकना होता थाहालांकि कुछ दशकों बाद दूर फेंकने वाला भाला फेंक अधिक लोकप्रिय हो गयाइस प्रतियोगिता में दुनिया में सबसे पहले जीत दर्ज करने वाले पहले प्रतियोगी एरिक लेमिंग थे.

ओलंपिक में कब हुआ शामिल?

फिर जब अन्य थ्रो इवेंट डिस्कस और शॉट पुट को 1896 के पहले आधुनिक ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया तो 1908 में लंदन में आयोजित हुए तीसरे संस्करण से भाला फेंक को पहली बार ओलंपिक में भी शामिल किया गया.

किसने जीती थी पहली भाला फेंक प्रतियोगिता?

जब पहली बार ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता हुई तो इसमें भी स्वीडन के एरिक लेमिंग ने अपनी बादशाहत कायम रखीउन्होंने स्टैंडर्ड भाला फेंक के साथसाथ फ्रीस्टाइल भाला फेंक में स्वर्ण पदक जीतेउन्होंने लेमिंग ने स्टैंडर्ड थ्रो में 54.482 मीटर की दूरी तक भाला फेंककर नया विश्व और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाया थाभारत में भाला फेंक प्रतियोगिता में पहली बार नीरज चोपड़ा ने ये सम्मान देश को दिलाया था.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed