October 13, 2025

Exclusive Interview: MP पहुंचा ओलंपिक चैंपियन

0
vivek-sagar-winning-the-bronze-medal-reached-bhopal-airport

अगस्त 11, 2024,

Paris Olympics Hockey player Vivek Sagar: पेरिस ओलंपिक में भारत को ब्रॉन्ज दिलाने वाले हॉकी प्लेयर डीएसपी विवेक सागर (DSP Vivek Sagar) मध्य प्रदेश पहुंच गए हैं. रविवार की सुबह जैसे ही भोपाल पहुंचे, एयरपोर्ट पर उनका जोशीला स्वागत हुआ. DSP विवेक ने इस जीत के अनुभव  साझा किए.

ऐसे हुआ स्वागत 

हॉकी के ओलंपिक इतिहास में लगातार दूसरी बार भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. देश को गौरवान्वित करने वाले प्लेयर विवेक सागर रविवार की सुबह जब भोपाल के एयरपोर्ट (Bhopal Airport) पर पहुंचे तो उनका जबरदस्त स्वागत हुआ. उनके स्वागत के लिए खेल मंत्री औए पुलिस विभाग के अफसरों के साथ बड़ी संख्या में खिलाड़ी भी पहुंचे थे. जैसे ही वे एयरपोर्ट से बाहर निकले सभी ने उनका फूल-मालाओं से स्वागत किया. एक बार फिर से जश्न का माहौल देखने को मिला. अफसरों और मंत्री ने उन्हें जीत की बधाई दी.

विवेक सागर ने कहा कि ये जीत हम सभी की जीत है और गर्व की बात है. सेमीफाइनल का आखिरी वक्त हमारे लिए हार्ट ब्रोकन था. चुनौतियों को पार कर हमने सफलता हासिल की. सबसे अच्छी और बड़ी बात ये है कि हम खाली हाथ नहीं लौटे.

विवेक ने ये भी कहा कि अगली बार अपनी बहन और प्रदेश को गोल्ड मेडल दिलाने की कोशिश करूंगा. अब मुझे पूरे प्रदेश के साथ खुशी मनाना है और एंजॉय करना है.

CM ने भी की है इनाम की घोषणा 

डीएसपी विवेक सागर मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम जिले के छोटे से गांव के रहने वाले हैं. जीत के बाद सीएम मोहन यादव ने भी उन्हें एक करोड़ रुपये इनाम देने की घोषणा की है. इस घोषणा पर विवेक ने कहा कि यह एक स्पोटर्स खिलाड़ी के लिए बहुत बड़ी बात है. जब आप अच्छा करते हैं तो सरकार मोटिवेट करती है. आगे भी बेहतरी की पूरी कोशिश करूंगा. खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि विवेक और पूरी टीम ने देश का मान बढ़ाया है.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *