September 11, 2025

बागेश्वर धाम की पार्किंग 33 लाख में बिकी , जाने किसे मिला ठेका

0
bageshwar-dham-dhirendra-contract

LAST UPDATED : 

छतरपुर/भोपाल. छतरपुर जिले में स्थित बागेश्वर धाम में होने वाली पार्किंग का ठेका लाखों रुपयों में हुआ है. यहां ग्राम पंचायत गढ़ा ने इस ठेके की ओपन बोली लगाई. इस बोली में धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्म शास्त्री के परिवार ने भी हिस्सा लिया. उनके परिवार ने इस ठेके को 33 लाख 15 हजार रुपये में हासिल कर लिया. ठेका हो जाने के बाद अब यहां आने वाली गाड़ियों से पंचायत द्वारा निर्धारित किया गया शुल्क वसूला जाएगा.

जिले के राजनगर विकासखंड की ग्राम पंचायत गढ़ा में पार्किंग के ठेके की इतनी बड़ी बोली लगाई गई, जिसका कभी किसी ने सोचा नहीं होगा. यहां रहने वालों ने भी कल्पना नहीं की थी कि जिस जगह कभी सन्नाटा पसरा रहता था, वहां अब गाड़ियां खड़ी करने के लिए शुल्क वसूला जाएगा. इस ग्राम पंचायत में बागेश्वर धाम जैसा मशहूर धार्मिक स्थल होने की वजह से हर चीज की कीमत बढ़ गई है. ग्राम पंचायत ने इस ठेके के लिए 10 लाख रुपये निर्धारित किए थे.

लोकेश ने लगाई सबसे ज्यादा बोली
इसकी बोली में 12 ठेकेदारों ने हिस्सा लिया था. सभी ने पार्किंग के लिए निर्धारित 10 प्रतिशत राशि जमा करके बोली में हिस्सा लिया. इस बीच यह बोली पंचायत की निर्धारित राशि से 3 गुना राशि तक पहुंच गई. इसमें सबसे ज्यादा बोली लोकेश गर्ग ने लगाई. उन्होंने सबसे ज्यादा 33 लाख 15 हजार रुपए की बोली लगाई और पार्किंग का ठेका ले लिया. बता दें, लोकेश गर्ग बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई हैं.

गांव के पदाधिकारियों के बीच लगी बोली
बता दें, इस ओपन बोली में रवि प्रताप सिंह की बोली दूसरे नंबर पर रही. जबकि, तीसरे नंबर पर गंज निवासी राम नारायण पांडे रहे. पार्किंग का ठेका पंचायत के नियमों के तहत किया गया. इसमें पंचायत इंस्पेक्टर राजनगर अनवर खान, ग्राम पंचायत के सचिव अरुण शुक्ला, सह सचिव राजकरण दीक्षित और सरपंच सत्य प्रकाश पाठक भी मौजूद थे. अलावा सुरक्षा व्यवस्था के लिए बमीठा थाना प्रभारी व अन्य प्रशासनिक अमला भी मौजूद था.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed