September 11, 2025

रातीबड़ स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान, पीस पैलेस में सुरक्षा नायकों के कार्यक्रम का सफल आयोजन

0
WhatsApp Image 2022-05-30 at 8.57.41 PM

Updated on 30th May 2022,

“आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” परियोजना के अंतर्गत ब्रह्माकुमारी संस्थान की पीस पैलेस रातीबड़ स्थित शाखा द्वारा संस्थान के सह निकाय राजयोग शिक्षा और शोध प्रतिष्ठान के सुरक्षा प्रभाग के तत्वाधान में राष्ट्र की शान सुरक्षा नायकों हेतु कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य उद्बोधन देते हुए वरिष्ठ राजयोगी एवम ज्ञानवीना पत्रिका के संपादक ब्रह्माकुमार श्रीप्रकाश भाई जी ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान “आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर” कार्यक्रम का राष्ट्रव्यापी आयोजन कर रहा है। इन आयोजनों का ध्येय समाज के सभी वर्गो के आध्यात्मिक सशक्तिकरण द्वारा राष्ट्र का सशक्तिकरण करना और पुनः स्वर्णिम भारत का निर्माण करना है। उन्होंने कहा कि हमारे सुरक्षा नायकों के त्याग, कड़ी मेहनत और सच्ची राष्ट्र भक्ति के कारण ही हम चैन की नींद सोते हैं तथा हमारी सीमाएं सुरक्षित हैं।निश्चय ही ऐसे सुरक्षा नायक अभिनंदन और सम्मान के पात्र हैं।आजादी दिलाने में जिन वीर और वीरांगनाओं ने अपनी कुर्बानी दी वे सभी पूजनीय और शाश्वत स्मरणीय हैं।परंतु विचारणीय प्रश्न यह है कि क्या वास्तव में हम आजाद हैं? सर्वथा नहीं क्योंकि क्रोध, घृणा,अहंकार,आतंक, भय,जाति धर्म की हिंसा आदि बुराइयों से हमे अभी भी आज़ाद होना बाकी है। वास्तव में इनसे बचाव हो सच्ची सुरक्षा अथवा स्व रक्षा है।यह सुरक्षा सिर्फ सुरक्षा नायकों को नहीं अपितु मानव मात्र को करना है।उन्होंने कहा स्व सशक्तिकरण के लिए आत्म ज्योति का जुड़ाव परमात्म ज्योति से करना जरूरी है।राजयोग की शिक्षा से सुरक्षा नायक व्यक्तित्व के समग्र विकास कर राष्ट्र का सशक्तिकरण कर सकते हैं।क्योंकि राजयोग से ही निज आत्मा में प्रेम,शांति,शक्ति,ज्ञान,दया और करुणा जैसे नैतिक गुण तथा धैर्य,साहस,सहनशीलता आदि दिव्य शक्तियां प्राप्त होती हैं।

WhatsApp Image 2022-05-30 at 8.57.42 PM

पीस पैलेस रातीबड़ स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की केंद्र संचालिका , ब्रह्माकुमारी संध्या बहन जी ने राजयोग के महत्व और साधना विधि स्पष्ट करते हुए कमेंट्री द्वारा राजयोग की दिव्य अनुभूति कराई।इससे पूर्व ब्रह्माकुमारी आकृति ने मूल्यों पर एक संक्षिप्त गतिविधि कराई जिसका जवानों ने प्रसन्नता से लाभ लिया।इस आयोजन का शुभारंभ आजादी के गीत पर नन्ही बालिकाओं द्वारा दिव्य नृत्य एवम दीप प्रज्वलन से हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित BSF के सहायक कमांडेंट , भ्राता दानिश इदरीश सहित करीब 20 जवानों को तिलक एवम स्मृति चिन्ह देकर राजयोगी ब्रह्माकुमार श्रीप्रकाश ,ब्रह्माकुमारी संध्या बहन जी ,ब्रह्माकुमारी पूर्वा बहन एवम आकृति बहन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के प्रारंभ भी ब्रह्माकुमारी अभिलाषा ने संस्थान का परिचय दिया।मंच संचालन ब्रह्माकुमारी आकृति द्वारा एवम अतिथियों और सभा का आभार प्रदर्शन ब्रह्माकुमारी पूर्वा बहन द्वारा किया गया।सभी सुरक्षा कर्मियों द्वारा अपना सुंदर अनुभव लिख कर दिया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।तत्पश्चात सभी को स्वल्पाहार स्वीकार कराया गया।

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed