October 27, 2025

पीएम मोदी आज मध्य प्रदेश में ‘प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना’ के लाभार्थियों से करेंगे बात, कमल नाथ ने उठाए सवाल

0
pm-modi-today-interact-to-beneficiaries-of-pradhan-mantri-garib-kalyan-anna-yojana-in-madhya-pradesh

Updated : 07 Aug 2021,

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. पीएम सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के जरिए लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे. इस योजना के बारे में बड़े पैमाने पर जागरूकता पैदा करने के लिए राज्य सरकार द्वारा एक व्यापक अभियान चलाया जा रहा है ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति छूट न पाए.

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (पीएमजीकेएवाई) के तहत, मध्य प्रदेश में 4.83 करोड़ लाभार्थियों को 25000 से अधिक उचित मूल्य की दुकानों से निःशुल्क राशन मिल रहा है. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थित रहेंगे. इस कार्यक्रम में उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, असम, त्रिपुरा, हरियाणा और गोवा के मंत्री और खाद्य क्षेत्र के अधिकारी भी भाग लेंगे.

कमल नाथ ने उठाए सवाल

इस कार्यक्रम पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बाढ़ की स्थिति का जिक्र करते हुए सवाल उठाए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि, “राज्य के ग्वालियर-चंबल संभाग सहित कई जिले भीषण बाढ़ की चपेट में हैं, 1250 से अधिक गांव अभी भी इस भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. कई लोगों की जान इस बाढ़ के कारण जा चुकी है, हजारों लोग अभी भी इस भीषण बाढ़ में फंसे हुए हैं. कई गांवों का सड़क संपर्क पूरी तरह से टूट चुका है. कई बड़े-छोटे पुल-पुलिया बह चुके हैं. क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग सहित कई सड़कें उखड़ चुकी है, ध्वस्त हो चुकी हैं. कई मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, फसलें बर्बाद हो गई हैं. पशु हानि हो चुकी है, लोगों की गृहस्थी का पूरा सामान इस बाढ़ के पानी में बह चुका है, लोगों के आंसू नहीं थम रहे हैं, लोगों का सब कुछ बर्बाद हो चुका है.”

उन्होंने आगे कहा कि प्रदेश संकट में है और शिवराज सरकार प्रदेश में सात अगस्त को भव्य तरीके से ‘अन्न महोत्सव’ मनाने की तैयारियों में जुटी हुई है. राशन दुकानों को गुब्बारे लगाकर, भव्य तरीके से होडिर्ंग- पोस्टर लगाकर सजाया जा रहा है, लोगों को निमंत्रण बांटे जा रहे हैं, प्रभातफेरियां निकाली जा रही हैं. पूरी सरकार इस आयोजन की तैयारियों में लगी हुई है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश का बड़ा हिस्सा बाढ़ की चपेट में है. अभी आवश्यकता है बाढ़ में फंसे हजारों लोगों के जीवन को बचाने की, राहत व बचाव कार्यों में तेजी लाने की, आधारभूत संरचनाओं के पुर्ननिर्माण की.

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *