October 26, 2025

PM मोदी ने 15 मिनट आगे बढ़ाया अपना कार्यक्रम, क्यों हो रही प्रधानमंत्री के फैसले की चर्चा

0
pm-modi-postponed-his-program-by-15-minutes

Last Updated: Feb 24, 2025,

GIS Summit: ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आज से मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुभारंभ हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस आयोजन की शुरुआत करेंगे. जिसके लिए वह रविवार की शाम को ही भोपाल पहुंच गए थे और भोपाल में ही रात रुके. लेकिन बड़ी बात यह है कि भोपाल के राजभवन से उन्हें कार्यक्रम की शुरुआत करने के लिए भोपाल के इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय जाना था, लेकिन पीएम मोदी ने तय समय से 15 मिनट लेट अपना कार्यक्रम कर दिया है, इस बात की जानकारी खुद सीएम मोहन यादव की तरफ से दी गई है.

छात्रों की परीक्षा के चलते लिया फैसला 

दरअसल, भोपाल में कॉलेज और स्कूलों के छात्रों की परीक्षाएं भी शुरू हो चुकी हैं, आज ही छात्रों की परीक्षा भी है. पीएम मोदी के भोपाल में होने के चलते ही सभी एजेंसियां अलर्ट पर हैं. वहीं राजभवन से पीएम मोदी का काफिला निकलना है, ऐसे में कई मार्गों पर लंबा जाम लगने की संभावना है. यही वजह है कि पीएम मोदी ने अपना कार्यक्रम 15 मिनट लेट कर लिया है. ताकि छात्रों को परेशानियां न हो और वह समय से एग्जाम सेंटर पहुंच जाए.

सीएम मोहना यादव ने बताया कि समिट की शुरुआत सुबह 10 बजे होनी थी, लेकिन पीएम मोदी अब 10 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे, क्योंकि सीबीएसई के बोर्ड पेपर दे रहे परीक्षार्थियों को परेशानी न हो इसलिए पीएम ने अपना कार्यक्रम 15 मिनट आगे बढ़ाया है. पीएम मोदी पहले 9 बजकर 45 मिनट पर राजभवन से रवाना होने वाले थे, लेकिन अब वह 15 मिनट लेट यानि 10 बजे रवाना होंगे और 10 बजकर 15 मिनट पर कार्यक्रम शुरू करेंगे.

सवा घंटे रुकेंगे पीएम मोदी 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समिट में करीब सवा 2 घंटे तक रुकेंगे. इस दौरान वह उद्योगपतियों से वन टू वन चर्चा भी करेंगे, जबकि सीएम मोहन यादव और उनके अधिकारियों के साथ भी पीएम मोदी चर्चा करेंगे. इसके बाद वह निवेशकों को मध्य प्रदेश में निवेश करने के फायदे बताएंगे और कार्यक्रम में सभी से मिलकर रवाना होंगे. बता दें कि इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कई बड़े उद्योगपति भोपाल पहुंच चुके हैं, जबकि कई अधिकारी पहुंच रहे हैं.

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *