News: राष्ट्रपति मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी में किसकी कार है ज्यादा दमदार ?

मुख्य समाचार, लाइफस्टाइल

Updated at : 28 Jan 2023

President & PM Special Car: भारत की राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिन कारों में चलते हैं उनके फीचर्स और कीमत आपको हैरान कर देगी. राष्ट्रपति मुर्मू जहां Mercedes-Benz S600 Pullman Guard लिमोजिन में चलती हैं तो वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी Range Rover Sentinel कार की सवारी करते हैं. पीएम मोदी कभी-कभी टोयोटा और मर्सिडीज की भी सवारी करते हैं, लेकिन वे ज्यादातर रेंज रोवर सेंटिनल में ही चलते दिखाई देते हैं. आज हम आपको बताएंगे इन कारों की खासियत के बारे में. इन दोनों कारों में सुरक्षा के अत्याधुनिक इंतजाम हैं और माना जाता है कि ये दुनिया की सबसे सुरक्षित कारें हैं. दोनों लग्जरी कारें हैं और इनकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपये है.

सुरक्षा के खास इंतजाम
देश के इन दोनों बड़े पदों पर बैठे लोगों के लिए सबसे जरूरी सुरक्षा होती है. इसलिए इनकी कारों में सुरक्षा का खास ध्यान रखा गया है. ये कारें हैंडगन शॉट्स झेल सकती है और यहां तक की इनपर विस्फोटक का भी कोई असर नहीं होगा. पीएम मोदी और राष्ट्रपति के वाहन के पीछे कारों का एक बड़ा काफिला चलता है. पीएम की कार के आसपास एसपीजी कमांडो तैनात रहते हैं. इन कारों में बैलिस्टिक प्रोटेक्शन भी है. इनपर गोली और विस्फोटक का भी कोई असर नहीं होता है. यहां तक की एके-47 का भी इनपर कोई असर नहीं होगा. इन कारों के टॉयर कभी पंचर नहीं होते और अगर कभी पंचर हो भी गए तो भी उन्हें घंटों तक चलाया जा सकता है.

कितनी होती है स्पीड
इन कारों में आटोमेटिक लॉक है और खराब मौसम का इनपर कोई असर नहीं होता है. किसी तरह के हमले के दौरान इन कारों का ईंधन लीक नहीं होगा. ये कारें बहुत ज्यादा मजबूत होती हैं. आप इन्हें चलता फिरता किला कह सकते हैं. दुनिया के कई बड़े उद्योगपति इन कारों का इस्तेमाल करते हैं. राष्ट्रपति की कार जहां 8 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है तो वहीं पीएम मोदी की कार 10 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है. पीएम मोदी के कार की सबसे ज्यादा स्पीड 193 किलोमीटर प्रति घंटा है. इन कारों में अंदर काफी जगह होती है और सीटों को आरामदायक बनाया गया है.

 

Leave a Reply