September 11, 2025

पीएम मोदी ने की साइकिल की सवारी, डच पीएम मार्क रूट भी थे साथ

0
president-of-netherlands-mark-rutte-gifted-a-bicycle-to-pm-modi-mplive.co.in

Publish Date:Wed, 28 Jun 2017

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन देशों के दौरे के दौरान अंतिम में नीदरलैंड गए थे। डच प्रधानमंत्री मार्क रूट ने पीएम मोदी का कैटशुस में स्वागत किया था। इस दौरान पीएम मोदी डच प्रधानमंत्री मार्क रूट के सामने साइकिल की सवारी करते नजर अाए। बताया जा रहा है कि डच के प्रधानमंत्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को यह साइकिल गिफ्ट दिया है। पीएम मोदी ने साइकिल के लिए ट्विट कर पीएम मार्क रूट को धन्यवाद दिया है।

इससे पहले डच पहुंचने पर पीएम मोदी ने कहा था कि यह बेहद अहम दौरा है, जिसमें एक अहम मित्र के साथ संबंध मजबूत होंगे। पीएम मोदी अौर मार्क रूट ने यहां प्रेस स्टेटमेंट जारी किया। डच प्रधानमंत्री ने बताया कि भारत अब एक वैश्विक आर्थिक शक्ति है। हमारे पास भारत को पेशकश करने के लिए बहुत कुछ है।
पीएम मोदी ने डच प्रधानमंत्री को धन्यवाद कहा कि मेरी यह यात्रा बहुत कम समय के नोटिस में तय हुई, उसके बावजूद आपने इस यात्रा के लिए जो व्यवस्था की, मैं समझता हूं कि ये आपके नेतृत्व का परिचायक है।

उल्लेखनीय है कि नीदरलैंड की वजह से ही भारत को पिछले वर्ष MTCR में सदस्यता मिली थी। नीदरलैंड भारत के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। भारत और नीदरलैंड इस वर्ष अपनी 70वीं वर्षगांठ मना रहे हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दोनों ही देश आपस में मिलकर व्यापार, पर्यावरण, कृषि, लोजिस्टिक्स इनोवेशन, संस्कृति और विज्ञान के क्षेत्र में काम कर रहे हैं।

 

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed