September 11, 2025

राजगढ़ में पत्रकार की हत्या पर कांग्रेस आक्रोशित, सीएम मोहन यादव से की ये मांग

0
rajgarh-journalist-murder

Updated at : 18 Sep 2024

Rajgarh Journalist Murder: मध्य प्रदेश में राजगढ़ जिले के सारंगपुर में बाइक सवार तीन लोगों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी. पत्रकार 35 वर्षीय सलमान की हत्या रात 9 बजे की बताई जा रही है. पत्रकार की हत्या उसके मासूम बेटे के सामने ही की गई. इस घटना को लेकर कांग्रेस ने सरकार की व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और सीएम से कुर्सी छोड़ देने की मांग की है.

पीड़ित परिवार के अनुसार मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है. थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा के अनुसार पुलिस ने घटना स्थल के आसपास और अन्य दुकानों के सीसीटीवी फुटेज चेक किए हैं. बताया जा रहा है कि पिछले साल 9 फरवरी 2023 को भी आपसी रंजिश के चलते 5 बदमाशों ने सलमान पर चाकू और तलवार से हमला किया था. उसे गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया था.

चुप्पी अब जानलेवा बनी
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा, “दिन बीतते-बीतते एक और दर्दनाक घटना ने मध्य प्रदेश की सच्चाई को उजागर किया. अब राजगढ़ जिले के सारंगपुर में बाइक सवार तीन लोगों ने स्थानीय पत्रकार की गोली मार कर हत्या कर दी.”

उन्होंने आगे लिखा, “मृतक सलमान खान (35) के साथ तब उनका मासूम बेटा भी था. डॉ. मोहन यादव, बेलगाम अपराध और बेखौफ अपराधी अब पत्रकारों को भी निशाना बना रहे हैं. मध्य प्रदेश के सबसे असफल गृहमंत्री के रूप में आपकी आपराधिक चुप्पी अब जानलेवा बन चुकी है. लचरतंत्र में कसावट लाएं, या फिर कुर्सी से उतर जाएं.”

तार-तार हुई कानून व्यवस्था
कांग्रेस नेता कमलेश्वर पटेल ने लिखा, “मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था तार-तार हुई. बीजेपी से प्रदेश नहीं संभल रहा है. एमपी के राजगढ़ जिले के सारंगपुर नगर में कल शाम को एक स्थानीय पत्रकार श्री सलमान खान की उसके घर पर 10 वर्षीय बेटे के सामने गोली मारकर हत्या की गई. डॉ. मोहन यादव जी अपराधियों के हौंसले इतने बुलंद है कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहलाने वाले पत्रकारों को भी निशाना बनने से ये अपराधी नहीं चूक रहे हैं.”

About The Author

Share on Social Media

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed